टीम इंडिया को 29 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलनी है. अभी वनडे सीरीज का एक मैच बाकी है और 27 जुलाई को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य कई प्लेयर्स त्रिनिनाद पहुंच गए हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सभी प्लेयर्स होटल पहुंचते दिख रहे हैं. लेकिन फैन्स को एक प्लेयर नहीं दिखा तो सभी की टेंशन बढ़ गई.
बीसीसीआई ने मंगलवार को खिलाड़ियों के वेस्टइंडीज़ पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य कई प्लेयर्स हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन फैन्स को जिस प्लेयर के बारे में कुछ पता नहीं लगा वह केएल राहुल थे.
केएल राहुल को टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था, वह चोट की वजह से वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. वेस्टइंडीज़ रवाना होने से पहले केएल राहुल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में थे. जब टीम इंडिया को टी-20 सीरीज के लिए जब रवाना होना था, उससे पहले ही केएल राहुल को कोरोना हो गया था.
Bro where is kl rahul ??
— Kiran (@Kiran963576741) July 26, 2022
Any news on KL Rahul!!!@klrahul @BCCI pic.twitter.com/zdirzB9cj2
— Athadu (@TheLoftedDrive) July 26, 2022
Where is KL Rahul @klrahul
— 𝚂𝚛𝚒𝚛𝚊𝚖 𝚈𝚊𝚍𝚊𝚟 (@shree0143) July 26, 2022
फैन्स ने बीसीसीआई के वीडियो के नीचे कमेंट कर पूछा कि केएल राहुल कहां हैं? केएल राहुल का फिटनेस अपडेट क्या है? क्या केएल राहुल वेस्टइंडीज़ दौरे से बाहर हो गए हैं? ऐसे ही सवालों से बीसीसीआई के ट्वीट का कमेंट सेक्शन भरा रहा.
Looks like kl is ruled out
— Rohit (@rohit_0718) July 26, 2022
Bhaiya KL Rahul ki fitness per kch update?
— 🇮🇳 (@CaptainVK18) July 26, 2022
बता दें कि केएल राहुल कई बार किसी बड़े दौरे से पहले चोटिल हो चुके हैं या उनकी फिटनेस को लेकर दिक्कत रही है. केएल राहुल वैसे अभी टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं और रोहित शर्मा के बाद उन्हें भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कई बार केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं.