scorecardresearch
 

KL Rahul: वेस्टइंडीज पहुंचे रोहित-पंत, इस बड़े प्लेयर के नहीं दिखने से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को टी-20 सीरीज खेलनी है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में कई प्लेयर्स वेस्टइंडीज़ पहुंच गए हैं. बीसीसीआई का जो वीडियो सामने आया है, उसमें फैन्स को केएल राहुल नहीं दिखे हैं. ऐसे में लगातार लोग उनसे जुड़े हुए सवाल ट्विटर पर पूछ रहे हैं. फैन्स का क्या रिएक्शन रहा है, जानिए...

Advertisement
X
Team India In West Indies
Team India In West Indies
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल को लेकर अभी नहीं मिला है अपडेट
  • सोशल मीडिया पर फैन्स बीसीसीआई से पूछे सवाल

टीम इंडिया को 29 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलनी है. अभी वनडे सीरीज का एक मैच बाकी है और 27 जुलाई को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य कई प्लेयर्स त्रिनिनाद पहुंच गए हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सभी प्लेयर्स होटल पहुंचते दिख रहे हैं. लेकिन फैन्स को एक प्लेयर नहीं दिखा तो सभी की टेंशन बढ़ गई.

Advertisement

बीसीसीआई ने मंगलवार को खिलाड़ियों के वेस्टइंडीज़ पहुंचने का वीडियो पोस्ट किया. इसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य कई प्लेयर्स हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन फैन्स को जिस प्लेयर के बारे में कुछ पता नहीं लगा वह केएल राहुल थे. 

केएल राहुल को टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था, वह चोट की वजह से वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. वेस्टइंडीज़ रवाना होने से पहले केएल राहुल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में थे. जब टीम इंडिया को टी-20 सीरीज के लिए जब रवाना होना था, उससे पहले ही केएल राहुल को कोरोना हो गया था. 

फैन्स ने बीसीसीआई के वीडियो के नीचे कमेंट कर पूछा कि केएल राहुल कहां हैं? केएल राहुल का फिटनेस अपडेट क्या है? क्या केएल राहुल वेस्टइंडीज़ दौरे से बाहर हो गए हैं? ऐसे ही सवालों से बीसीसीआई के ट्वीट का कमेंट सेक्शन भरा रहा. 

Advertisement

बता दें कि केएल राहुल कई बार किसी बड़े दौरे से पहले चोटिल हो चुके हैं या उनकी फिटनेस को लेकर दिक्कत रही है. केएल राहुल वैसे अभी टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं और रोहित शर्मा के बाद उन्हें भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कई बार केएल राहुल टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement