टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टी-20 सीरीज में हराकर जीत का स्वाद चख लिया है. एशिया कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए यह जीत मनोबल बढ़ाने का काम करेगी. लेकिन इसी के साथ कई चिंताएं भी हैं, जो उभर कर सामने आ रही हैं. इनमें से एक है टीम के उप-कप्तान केएल राहुल का बड़े मैच में फेल हो जाना.
इस सीरीज़ के शुरू होने से पहले भी केएल राहुल की फॉर्म पर सवाल खड़े हुए थे. अब जब हैदराबाद में टीम इंडिया को सीरीज़ डिसाइडर में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना था, तब भी केएल राहुल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह यहां भी फेल साबित हुए. ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब बड़े मुकाबले में केएल राहुल जल्दी पवेलियन लौट गए हों.
क्लिक करें: सीरीज जीत के बाद भी 'डरे-डरे' क्यों रोहित शर्मा? जानिए ऐसा क्या कहा
बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं केएल राहुल
केएल राहुल की पिछली कुछ पारियों को देखेंगे तो बड़े और निर्णायक मैचों में उनका बल्ला शांत हो जाता है, जहां टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. वैसे टी-20 इंटरनेशनल की पिछली पांच पारियों में केएल राहुल ने 2 फिफ्टी जड़ी हैं, लेकिन इनमें से मैच में टीम इंडिया को हार भी मिली थी.
अगर अहम मुकाबलों की बात करें तो हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए निर्णायक मैच में केएल राहुल 1 ही रन बना पाए. इससे पहले एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ हुए अहम मैच में राहुल 6 रन के स्कोर पर आउट हुए थे, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में हुए दो मैच में केएल राहुल 0 और 28 रन बना पाए थे. पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्डकप में भी केएल राहुल पाकिस्तान के सामने 3 रन पर आउट हो गए थे.
केएल राहुल का टी-20 रिकॉर्ड: 64 मैच, 2029 रन, 38.28 औसत, 18 अर्धशतक, 2 शतक,
क्लिक करें: दीप्ति शर्मा ने जिस इंग्लिश बल्लेबाज को किया था मांकड़िंग... उसने अब दिखाया 'बड़ा दिल'
इन खिलाड़ियों की जगह खा रहे हैं राहुल?
एक तरफ केएल राहुल जूझते हुए नज़र आ रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं जो दमदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में जगह बनाने को जूझ रहे हैं. अगर ओपनर्स की ही बात करें तो पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल जैसे ओपनर हैं जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी क्योंकि फिक्स हो गई है, ऐसे में उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.
पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इस बीच उन्होंने इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए बीते दिन ही 48 बॉल में 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है, इसमें 11 चौके और 3 छक्के जड़े. टी-20 में पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड देखें तो पिछले दो आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. आईपीएल 2022 में पृथ्वी ने 10 मैच में 283, आईपीएल 2021 में 15 मैच में 479 रन बनाए हैं.
दूसरी ओर युवा ओपनर शुभमन गिल का भी ऐसा ही हाल है, उन्हें जब भी टीम इंडिया के लिए मौका मिला है तब उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. शुभमन अभी तक भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेल पाए हैं, लेकिन 9 वनडे में उन्होंने करीब 70 की औसत से रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में शुभमन ने 74 मैच में 1900 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए शुभमन गिल ने 16 मैच में 483 रन बनाए थे और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में से एक थे.