scorecardresearch
 

Lucknow Super Giants IPL 2023: आईपीएल से पहले लखनऊ टीम का धमाल, लॉन्च की नई जर्सी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फ्रेंचाइजी ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. लखनऊ टीम का यह दूसरा सीजन है. टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं. टीम के मेंटर पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर हैं.

Advertisement
X
लखनऊ सुपर जायंट्स की नई जर्सी लॉन्च.
लखनऊ सुपर जायंट्स की नई जर्सी लॉन्च.

Lucknow Super Giants IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार जल्द ही फैन्स के सिर चढ़कर बोलने वाला है. आईपीएल 2023 सीजन का आगाज इसी महीने यानी 31 मार्च से होने जा रहा है. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फ्रेंचाइजी ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है.

Advertisement

लखनऊ टीम पिछले साल ही लॉन्च हुई है. यानी इस टीम का यह सिर्फ दूसरा सीजन है. इस टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है. जबकि पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर इस टीम के मेंटर हैं. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी लॉन्च का एक वीडियो शेयर किया है.

जय शाह, संजीव गोयनका और गंभीर भी रहे मौजूद

नई जर्सी लॉन्च के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह, लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका, टीम के मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल भी मौजूद रहे. लखनऊ टीम की यह नई जर्सी कुणाल रावल द्वारा डिजाइन की गई है. इस जर्सी में खेल भावना के साथ एकता और परफॉर्मेंस को भी शानदार तरीके से दिखाया गया है. 

'यह सिर्फ एक जर्सी नहीं, उससे कहीं बढ़कर है'

Advertisement

संजीव ने कहा कि यह सिर्फ एक जर्सी नहीं है. बल्कि यह उससे कहीं ज्यादा है. यह जर्सी एक इंटेलिजेंट डिजाइन, वाइब्रेंट स्प्रिट और जटिल शिल्प कौशल का एक अभिसरण है. हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम लखनऊ और पूरे यूपी के लोगों के सामने नया रंग, नया जोश और नया अंदाज पेश कर पा रहे हैं. यह सभी चीजें हमारी जर्सी में दिख भी रही हैं.

लखनऊ का पहला मैच दिल्ली से होगा

बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होगा. पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा. जबकि लखनऊ टीम का पहला मुकाबला 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है.

Lucknow Super Giants new jersey

पिछले साल टीम एंथम के साथ जर्सी लॉन्च की थी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन में भी सोशल मीडिया के जरिए जर्सी लॉन्च की थी. पिछले सीजन में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने टीम एंथम भी लॉन्च किया था, जिसको मशहूर रैपर बादशाह के साथ एक रैप फॉर्म में तैयार किया था. लखनऊ ने टीम एंथम की पंच लाइन 'अब अपनी बारी है' से जोड़ा है.

आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, क्रुणाल पंड्या, कायल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड, नवीन उल हक और युद्धवीर सिंह.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement