scorecardresearch
 

'झूठ बोल रहा है...', ऑनलाइन ट्रोल‍िंग पर केएल राहुल ने पहली बार कही ये बात, हुए इमोशनल

KL Rahul on online abuse: केएल राहुल ने इंजरी के बाद क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनको सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना सुननी पड़ रही थीं. लोगों उनको सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे थे. इसी पर केएल राहुल ने जवाब दिया है.

Advertisement
X
KL Rahul
KL Rahul

KL Rahul on Trolling: केएल राहुल का इंजरी के बाद क्रिकेट में कमबैक बेहद शानदार रहा है. एश‍िया कप में उन्होंने वनडे में पाकिस्तान के ख‍िलाफ शानदार शतक जड़कर वापसी की, उसके बाद वर्ल्ड कप में भी केएल राहुल का ने शानदार खेल द‍िखाया.

Advertisement

वहीं इस वापसी की सबसे खास बात यह रही है कि अब केएल राहुल टीम इंडिया के लिए स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर बनकर नजर आए हैं. राहुल ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पहले टेस्ट में सेंचुर‍ियन में भी शानदार 101 रनों की पारी खेली और टीम को संकट से उबारने की कोश‍िश की. उनकी पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 245 रन बना सकी. 

दरअसल, केएल राहुल जब एश‍िया कप के लिए टीम इंडिया के लिए चुने गए थे और उससे पहले वो कई बार सोशल मीड‍िया पर ट्रोल हुए. इस ऑनलाइन दुर्व्यवहार पर अब राहुल ने जवाब दिया है. एश‍िया कप में पाकिस्तान के ख‍िलाफ कमबैक मैच में केएल राहुल ने 10 स‍ितंबर 2023 को शानदार 111 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी.  

केएल राहुल  ने कहा, 'जितनी जल्दी आप इससे दूर रहेंगे, आपकी मानसिकता उतनी ही बेहतर होगी. यह प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करता है, और जो कोई भी कहता है कि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, मुझे यकीन है कि वह झूठ बोल रहा है. 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज में शानदार शतक ठोककर वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल ने कुछ अर्सा पहले ही खराब फॉर्म पर जमकर आलोचना हुई थी. राहुल बोले- वह उस समय इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे.

सेंचुरियन में पहले टेस्ट में कठिन हालात में शतक जमाने वाले राहुल ने कहा, ‘आप लोगों को बदल नहीं सकते. हर कोई अपनी राय रखने के लिए आजाद है और उस समय मुझे और भी खराब लग रहा था. अब पीछे देखता हूं तो लगता है कि इसे अलग नजरिये से देख सकता था.’

केएल राहुल ने Star Sports की ‘ बिलीव’ सीरीज में कहा, ‘उस समय मैं इस तरह की आलोचना के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं था.’ चोटों और खराब फॉर्म के कारण सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का शिकार हुए राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने ऐसा करियर चुना जिसमें उन्हें मजा आता है.

उन्होंने कहा, ‘इसलिए जब ऐसा लगता है कि मुझे चोट क्यों लग रही है या लोग मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं तो मैं पीछे मुड़कर सोचता हूं कि मैं हमेशा से क्रिकेट खेलना चाहता था और यह सब खेल का हिस्सा है. आपको अच्छा बुरा सब कुछ बैलेंस तरीके से लेना होता है. इस तरह की चुनौतियों के बाद आप मजबूती से उभरते हैं.’

Advertisement

सेंचुर‍ियन का मैदान है केएल राहुल के लिए लकी 

केएल राहुल के लिए सेंचुर‍ियन का यह मैदान बेहद लकी रहा है. उनका बल्ला यहां हमेशा गरजता है. वहीं बतौर विदेशी विकेटकीपर ( साउथ अफ्रीका में) सेंचुर‍ियन में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यहां केवल बतौर विकेटकीपर मार्क बाउचर (2 शतक), एबी डीव‍िल‍ियर्स (1 शतक) और क्व‍िवंटन ड‍ि कॉक (1 शतक) जड़ पाए हैं. जो अफ्रीका के ही ख‍िलाड़ी रहे.   केएल राहुल का आख‍िरी टेस्ट शतक भी सेंचुर‍ियन में 26 द‍िसंबर 2021 से शुरू हुए टेस्ट में आया था. केएल राहुल ने अब तक जो भी आठ शतक जड़े हैं, उनमें 7 विदेशी धरती पर आए हैं. भारत की धरती पर केएल राहुल का एकमात्र शतक चेन्नई में साल 2016 में आया था, उन्होंने तब इंग्लैंड टीम के ख‍िलाफ 199 रनों की पारी खेली थी. 

वहीं सेंचुर‍ियन की बात की जाए तो यहां केएल राहुल ने यहां कुल 5 पार‍ियां खेली हैं. उन्होंने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 13 जनवरी  2018 से खेला था, उस मैच में केएल राहुल उतने सफल नहीं रहे थे. पहली पारी में उन्होंने 10 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए. केएल राहुल 26-30 दिसंबर 2021 को सेंचुर‍ियन में अपना दूसरा टेस्ट खेलने उतरे. तब उन्होंने इस मैच में 123 और 23 रनों की पार‍ियां खेलीं. 

Advertisement

राहुल का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 

48 टेस्ट, 2743 रन, 34.28 एवरेज 
75 वनडे, 2820 रन, 50.35 एवरेज 
72 टी20, 2265 रन, 37.75 एवरेज 

Live TV

Advertisement
Advertisement