KL Rahul, India vs South Africa First Test: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां उसने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली है. इसके बाद केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया है.
अब भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलना है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
ईशान की जगह स्क्वॉड में भरत को शामिल किया गया
टेस्ट सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा था. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने निजी कारणों से टेस्ट सीरीज नहीं खेलने का मन बनाया है. यानी वो सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह बतौर विकेटकीपर केएस भरत को शामिल किया गया.
अब भरत के अलावा केएल राहुल टीम में दूसरे विकेटकीपर हैं. ऐसे में फैन्स के मन में यह सवाल है कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा? इसका जवाब खुद भारतीय टीम कोच राहुल द्रविड़ ने ही दे दिया है. उन्होंने सेंचुरियन टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केएल राहुल विकेटकीपिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
केएल राहुल जैसा प्लेयर टीम में होना अच्छी बात है
द्रविड़ ने कहा, 'यह एक रोमांचक चुनौती है. यह उनके लिए कुछ अलग करने का मौका रहेगा. ईशान की गैरमौजूदगी में हमारे पास सेलेक्शन के लिए कुछ कीपर थे. राहुल अब इसे आगे बढ़ाने (खेलने) के लिए तरह तैयार नजर आ रहे हैं. हम यह भी समझते हैं कि उन्होंने लंबे फॉर्मेट में इससे पहले ऐसा (कीपिंग) नहीं किया है, लेकिन उन्होंने वनडे में जरूर ऐसा किया है. हालांकि यह थोड़ा मुश्किल भी है.'
कोच ने कहा, 'उन्होंने (केएल राहुल) ने पिछले 5-6 महीनों में काफी विकेटकीपिंग की है. इस दौरान उन्होंने स्पिन की बजाय तेज गेंदबाजी के खिलाफ ज्यादा कीपिंग की है. ऐसे में उनके लिए यह भूमिका (टेस्ट खेलना) निभाना आसान होगा. हमारी इस पर नजरें भी रहेंगी. उनके जैसा प्लेयर टीम में होना अच्छी बात है, जो बैटिंग के अलावा कीपिंग भी कर सके. '
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).