scorecardresearch
 

KL Rahul Ind Vs Zim: शिखर धवन को कप्तानी से हटाकर लौटे थे केएल राहुल, पूरी सीरीज में खेली सिर्फ 51 बॉल, बनाए 31 रन

कप्तान केएल राहुल के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई वनडे सीरीज यादगार नहीं रही. पूरी सीरीज में वह सिर्फ 31 ही रन बना पाए और बल्लेबाजी में फेल साबित हुए. एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है.

Advertisement
X
KL Rahul (File Pic: Getty)
KL Rahul (File Pic: Getty)

जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच सोमवार को खेला गया. कप्तान केएल राहुल ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. यह इस सीरीज़ में पहला मैच था, जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की. हर किसी की नज़रें कप्तान केएल राहुल पर टिकी थीं जो चोट और कोरोना के बाद वापसी कर रहे थे. 

Advertisement

लेकिन केएल राहुल के लिए यह सीरीज़ काफी खराब निकली, क्योंकि चोट-कोरोना से वापसी करने के बाद उम्मीद थी कि वह एशिया कप से पहले फॉर्म में होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और केएल राहुल पूरी सीरीज़ में सिर्फ 31 ही रन बना पाए. 

जिम्बाब्वे सीरीज में केएल राहुल

आईपीएल 2022 के बाद केएल राहुल लगातार चोट से जूझते रहे. वह साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए और उसके बाद वेस्टइंडीज़ दौरै से पहले उन्हें कोरोना हो गया था. जिम्बाब्वे दौरे से केएल राहुल ने वापसी की, जो एशिया कप से पहले काफी ज़रूरी थी. लेकिन तीन वनडे में केएल राहुल ने सिर्फ 31 रन बनाए और 51 ही बॉल खेल पाए.

पहले वनडे में केएल राहुल की बल्लेबाजी नहीं आई, क्योंकि उन्होंने ओपनिंग नहीं की थी. दूसरे मैच में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए और तीसरे वनडे में उन्होंने 30 रनों की पारी खेली. तीनों मैच में कुल मिलाकर वह 51 बॉल खेल पाए. 

Advertisement

शिखर धवन सीरीज से पहले थे कप्तान

बीसीसीआई ने जब जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, तब शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था. लेकिन जिम्बाब्वे रवाना होने से ठीक पहले टीम को बदला गया और केएल राहुल की टीम में एंट्री हुई. क्योंकि उन्होंने एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था. 

ऐसे में जब केएल राहुल टीम में लौटे तब उन्हें कप्तान बनाया गया और शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया. बीसीसीआई के इस फैसले पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे और पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा था कि ऐन मौके पर बदलाव करना सही नहीं था और शिखर को ही कप्तान रहने देना चाहिए था. 

अगर शिखर धवन की बात करें तो वह सीरीज में टॉप स्कोरर बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं. तीन मैच में शिखर धवन ने 154 रन बनाए हैं, इनमें 81 रनों की नाबाद सर्वश्रेष्ठ पारी भी शामिल है. शिखर धवन ने इस सीरीज में 81*, 33, 40 रन बनाए हैं. 


 

Advertisement
Advertisement