IND vs SA, Ajinkya Rahane: मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं. खराब प्रदर्शन के चलते रहाणे को उप-कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है. वैसे, अनुभव के आधार पर चलते रहाणे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में पक्की नहीं है.
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि अजिंक्य रहाणे के लिए एकादश में जगह ढूंढना मुश्किल हो सकता है. चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल के उप-कप्तान बनने एवं हालिया खराब फॉर्म के चलते टेस्ट एकादश में रहाणे का स्थान संदेह में दिखता है. रहाणे पिछले 16 टेस्ट मैचों में केवल दो अर्धशतक और एक शतक बना पाए हैं और उनका औसत 24.39 का रहा है.
चोपड़ा ने आगे कहा कि राहुल को वनडे में उप-कप्तान के रूप में भी नामित किया जा सकता है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में चीजें त्वरित गति से बदल रही हैं. रहाणे जो कुछ मैच पहले भारतीय पक्ष का नेतृत्व कर रहे थे, अब भारत के अंतिम एकादश में एक स्थान बुक करने के लिए संघर्ष कर सकते हैं.
आकाश चोपड़ा ने कू पर शेयर किए गए वीडियो पोस्ट में कहा, 'केएल राहुल को भारत के टेस्ट उप-कप्तान (साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए) के रूप में नियुक्त किया गया है क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल हैं. राहुल द्रविड़ कोच हैं और रोहित सफेद गेंद के प्रारूप के कप्तान हैं.
चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल को वनडे में भी उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. अजिंक्य रहाणे के लिए इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है. वह अभी कुछ टेस्ट मैच पहले कप्तान थे, लेकिन अब वह उप-कप्तान भी नहीं हैं. भारतीय क्रिकेट में चीजें बदल रही हैं.'
साल 2021 में रहाणे का 12 टेस्ट में औसत 19.57 का रहा है. वह अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं लेकिन यह गिरावट कुछ सालों से बनी हुई है. 2017 में उनका औसत 34.62 था, इसके बाद 2018 में सामान्य से कम 30.66 का रहा. हालांकि, रहाणे ने 8 टेस्ट में 71.33 की औसत के साथ साल 2019 का अंत किया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट से भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है. टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन होना है. दक्षिण अफ्रीका में नए कोविड-19 वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के कारण में दौरे में देरी होने के कारण प्रस्तावित टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया था.