scorecardresearch
 

KL Rahul: जब अफ्रीका में विराट कोहली ने आकर कहा, 'तुम्हें कप्तानी करनी पड़ेगी', केएल राहुल ने बताया किस्सा

केएल राहुल के लिए कप्तानी का आगाज सही नहीं रहा था और भारतीय टीम को उस टेस्ट मैच में सात विकेट से हार मिली थी. साथ ही, वनडे सीरीज में भी भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
X
KL Rahul and Kohli (getty)
KL Rahul and Kohli (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • KL राहुल ने सुनाया कप्तानी करने का अनुभव
  • SA दौरे पर पहली बार की थी कप्तानी

स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखा जाता है. राहुल को इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम का पहली बार नेतृत्व करने का मौका मिला था. अब राहुल ने शुक्रवार को उस टेस्ट की सुबह तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के साथ हुई बातचीत को याद किया है.

Advertisement

कोहली उस साउथ साउथ अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे. उनकी अगुवाई में भारत ने पहला टेस्ट जीत लिया था. ऐसे में कोहली अफ्रीका में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीतने की रणनीति बना रहे थे. लेकिन ऐन मौके पर कोहली की पीठ में जकड़न आ गई थी. इसलिए टीम के उप-कप्तान राहुल को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई.

कोहली ने बस में दी जानकारी

क्लब हाउस पर रेड बुल क्रिकेट रूम शो में राहुल ने याद किया कि उन्हें इतनी जल्दी कप्तानी आने की उम्मीद नहीं थी. राहुल ने कहा, 'मैं उप-कप्तान था. उप-कप्तान के रूप में आप नियत समय में कप्तान बनने के लिए धीरे-धीरे खुद को तैयार करते हैं. लेकिन तब मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह मेरे पास इतनी जल्दी और ऐसी परिस्थितियों में आएगा. खेल की सुबह विराट कोहली बस में मेरे पास आए और कहा कि उनकी पीठ में दर्द है, ऐसे में आपको टीम की कप्तानी करनी पड़ सकती है.'

Advertisement

राहुल ने कहा, 'इसने मेरी मानसिकता में बहुत बदलाव नहीं आया. हम सभी किसी न किसी रूप में खेल के दौरान खुद के कप्तान होते हैं और हमारा माइंड एक कप्तान की तरह परिस्थितियों से खेल रहा होता है.  जब टीम सूची में वह 'सी' आता है तो यह नया लगता है. यह एक ऐसी चीज है जिस पर आपको गर्व होता है. यह एक ऐसा सम्मान है जो बहुत से लोगों को नहीं मिलता है. यह एक ऐसी चीज है जिसका आप हमेशा सपना देखते हैं. मैं बहुत खुश था.'

भारत को मिली थी हार

दुर्भाग्य से राहुल के लिए कप्तानी का आगाज सही नहीं रहा था और भारतीय टीम को उस टेस्ट मैच में सात विकेट से हार मिली थी. लेकिन राहुल ने इसे सीखने के अनुभव के रूप में लिया और स्वीकार किया कि उन्हें भारतीय टीम का नेतृत्व करने में मजा आया.

राहुल ने कहा, 'यह बहुत चुनौतीपूर्ण था. हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-0 से आगे थे. यह वास्तव में अच्छा खेल था और दोनों टीमों के लिए काफी उतार-चढ़ाव आए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी वास्तव में अच्छी तरह से अपनी नर्व्स को खेल के अंत तक बनाए रखा था. एक कप्तान के रूप में हार के साथ शुरुआत करना मेरे लिए सबसे सुखद बात नहीं थी, लेकिन यह एक बहुत अच्छी सीख थी और मैंने मैदान पर उन 4-5 दिनों का आनंद लिया. हम अंत तक लड़े.'

Advertisement

बाद में केएल राहुल ने उस महीने साउथ अफ्रीका में भारत की एकदिवसीय टीम का भी नेतृत्व किया था. हालांकि, उस वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

 

Advertisement
Advertisement