पुणे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 333 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार से भारतीय फैंस खासे नाराज दिखे, फैंस ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर भी जाहिर किया. इसी बीच एक फैन ने भारतीय ओपनर केएल राहुल की खिंचाई करनी चाही तो राहुल ने भी उन्हें करारा जवाब दिया.
क्या है मामला?
दरअसल मंगलवार को केएल राहुल ने ट्वीट किया कि उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर फॉलो किया है, यह बहुत खुशी की बात है. जिसके जवाब में एक फैन ने उन्हें रिप्लाई दिया कि ये सब छोड़ों और रन कैसे बनेंगे उस पर ध्यान दो. इसके जवाब में राहुल ने कहा कि भाई प्लीज़, आप आकर हमें सीखा दीजिए, मुझे उम्मीद है कि आपको पता है कि रन कैसे बनाते हैं.
Oh my my.. what a start to the day😍 got the legend @ashwinravi99 to follow me. #humbled #blessed pic.twitter.com/Lyf8hXlNhA
— K L Rahul (@klrahul11) February 28, 2017
Plz come and teach us bhai. Im sure aapko pata hain kaise banate hain runs. https://t.co/KyiuAWFusz
— K L Rahul (@klrahul11) February 28, 2017
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पुणे टेस्ट में 333 रनों से हराया था, राहुल ने पहले टेस्ट में 64 और 10 रन बनाये थे.