KL Rahul Runout, Ind Vs Wi: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे अहमदाबाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की और उसकी शुरुआत काफी खराब रही. टीम इंडिया को तीन झटके काफी जल्दी लगे, उसके बाद उप-कप्तान केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को संभाला. लेकिन बाद में कुछ ऐसा कन्फ्यूजन हुआ कि राहुल अपना विकेट गंवा बैठे.
टीम इंडिया की पारी के 30वें ओवर में जब भारतीय टीम लगातार लगे झटकों से उबर रही थी और राहुल-सूर्यकुमार में बेहतरीन पार्टनरशिप चल रही थी. तभी कीमार रोच की बॉल पर केएल राहुल ने डीप कवर में शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े.
Unlucky for KL Rahul. Got run out on 49, wanted to take a 2 there, but he couldn't reach at time. pic.twitter.com/ahsI49A690
— Balamurali Repaka (@bm26_tweets) February 9, 2022
बॉल दूर थी तो केएल राहुल दूसरा रन लेने के लिए भी दौड़ पड़े और उनको देखकर सूर्यकुमार यादव भी भाग गए. लेकिन जब केएल राहुल दूसरे एंड पर क्रीज़ के पास पहुंचने लगे थे, तभी बीच में रुके और वापस आने की सोची. लेकिन तबतक काफी देर हो गई थी और वह रनआउट हो गए.
KL Rahul is run out for 49 after a mix up 👀
— ICC (@ICC) February 9, 2022
West Indies get a breakthrough and India are 134/4 👏🏻#INDvWI | https://t.co/A4kTihaV7n pic.twitter.com/hltmTOjN8r
दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसा कन्फ्यूजन हुआ और कोई कॉल भी नहीं कर पाया. केएल राहुल ने जाते वक्त सूर्यकुमार से बात की और आवाज़ ना लगाने को पूछा. जिसपर सूर्यकुमार यादव कोई जवाब नहीं दे पाए. बाद में कमेंटेटर्स भी इस बात पर चर्चा करते नज़र आए और कहा कि इसमें सूर्यकुमार यादव की कोई गलती नहीं थी, बल्कि राहुल ही बीच में रुके इस वजह से अपना विकेट गंवा बैठे.
49 रन पर रनआउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी
केएल राहुल जब रनआउट हुए तब वह 49 रन पर थे, यानी अपने अर्धशतक से सिर्फ एक रन की दूरी पर थे. उप-कप्तान केएल राहुल की पहले वनडे के बाद वापसी हो रही थी, लेकिन वह अपनी गलती से ही रन आउट हो गए. 49 रन पर रनआउट होने वाले केएल राहुल पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं.
• रवि शास्त्री, 49 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
• दिनेश मोंगिया, 49 रन बनाम इंग्लैंड
• मोहम्मद कैफ, 49 रन बनाम बांग्लादेश
• राहुल द्रविड़, 49 रन बनाम वेस्टइंडीज़
• केएल राहुल, 49 रन बनाम वेस्टइंडीज़