scorecardresearch
 

KL Rahul Interview: सीमित ओवर्स क्रिकेट में बदलाव चाहते हैं राहुल, कप्तानी को लेकर कही ये बात

भारत को साउथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उससे पहले भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी गंवानी पड़ी थी.

Advertisement
X
KL Rahul (getty)
KL Rahul (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल के कप्तानी की हो रही आलोचना 
  • ...अब राहुल ने इसे लेकर दी प्रतिक्रिया 

KL Rahul Interview: भारत को साउथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उससे पहले भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी गंवानी पड़ी थी. वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद केएल राहुल की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement

अब केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका सीरीज में कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है. राहुल के मुताबिक उन्हें खुद के नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है. साथ ही, राहुल का मानना है कि भारत की व्हाइट बॉल टीम में तत्काल परिवर्तन की आवश्यकता है.

राहुल ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अपने देश के लिए खेलना एवं नेतृत्व करना काफी सम्मान की बात है और एक सपना सच होने जैसा है. हां, परिणाम हमारे अनुकूल नहीं थे, लेकिन मुझे लगता है सीखने के लिए बहुत कुछ रहा. हम अभी एक ऐसे चरण में हैं जहां हमारा फोकस विश्व कप पर है. हम एक टीम के रूप में बेहतर होने की दिशा में काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने पिछले चार या पांच वर्षों में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन यह हमारे लिए बेहतर होने और सफेद गेंद क्रिकेट में बदलाव लाने का समय आ गया है.'

Advertisement

राहुल की कप्तानी पर कई विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं, जिनमें से कुछ का मानना है कि उन्होंने सभी प्रारूपों में दीर्घकालिक विकल्प बनने की अपनी संभावना को खत्म कर लिया है. हालांकि राहुल ने कहा कि उन्हें अपने नेतृत्व कौशल पर पूरा भरोसा है.

एकदिवसीय सीरीज में मिडिल ओवर्स में राहुल गेंदबाजी में सही से बदलाव नहीं कर पाए थे. उधर, अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने एडन मार्करम के साथ आक्रमण की शुरुआत करने जैसे कुछ रोचक फैसले लिए थे. हालांकि राहुल ने रविचंद्रन अश्विन को एक गेम में जल्दी बॉलिंग अटैक में लगाया, लेकिन वह भी काम नहीं आया.

राहुल ने कहा, 'मैं इसे ना जीत पाने के बहाने के रूप में उपयोग नहीं करता. लेकिन मुझे लगता है कि हम एक टीम के रूप में प्रगति पर हैं. मैंने नेतृत्व करते हुए बहुत कुछ सीखा है. हार आपको जीत के साथ शुरुआत करने की अपेक्षा ज्यादा मजबूत बनाती है. मेरा करियर हमेशा से ही ऐसा रहा है. मुझे हमेशा धीरे-धीरे सब कुछ मिला है. मुझे अपने नेतृत्व कौशल पर भरोसा है और पता है कि मैं अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकाल सकता हूं. मुझे पता है कि मैं अपने देश और फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा कर सकता हूं'

भारतीय टीम अगले महीने तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करने जा रही है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में लौटने की संभावना है. रोहित हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे.

Advertisement




 

Advertisement
Advertisement