युवा सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की शतकीय पारी तथा कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्धशतकों की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 319 रन बनाए. पहले मैच में मिली हार के बाद गलतियों से सबक लेते हुए टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया.
राहुल ने जमाया शतक
कुमार संगकारा के विदाई मैच में राहुल ने 108, कप्तान कोहली ने 78 और पांचवें नंबर पर उतरे रोहित ने 79 रनों का योगदान दिया. एक समय 12 रन पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम इंडिया के लिए राहुल और कप्तान विराट कोहली ने मिलकर तीसरे विकेट के लिये 164 रन जोड़े. कोहली 107 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले धम्मिका प्रसाद ने सुबह के सत्र में दो विकेट लेकर लंका को अच्छी शुरूआत दिलाई, भारत ने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (0) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट मात्र 12 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए.
टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर बदला
इस मैच में रहाणे को रोहित शर्मा की जगह तीसरे नंबर पर उतारा गया था. लंच के बाद कोहली और राहुल ने पारी को आगे बढाया, कप्तान कोहली ने 63 गेंदों में अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. जबकि राहुल ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक 94 गेंदों में पूरा किया. रंगना हेराथ की गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज ने डाइव लगाकर कोहली का बेहतरीन कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. रोहित शर्मा ने पहले मैच की नाकामी को भूलते हुए अच्छी बैटिंग की तथा आउट होने से पहले 79 रन बनाए. पहले दिन रोहित के आउट होने के तुरंत बाद खेल समाप्त करने का ऐलान कर दिया गया, उस समय रिद्धिमान साहा 19 रन बनाकर खेल रहे थे.
धम्मिका और हेराथ को मिले दो-दो विकेट
श्रीलंका के लिये धम्मिका प्रसाद ने 20 ओवर में 72 रन देकर दो विकेट लिए जबकि हेराथ ने 21 ओवर में 73 रन देकर दो विकेट चटकाये. एंजेलो मैथ्यूज और चामीरा को एक एक विकेट मिला. भारतीय टीम प्रबंधन ने आज तीन बदलाव करते हुए घायल शिखर धवन, हरभजन सिंह और वरुण आरोन की जगह मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी और उमेश यादव को उतारा. जबकि श्रीलंका ने सिर्फ एक बदलाव करते हुए घायल नुवान प्रदीप की जगह चामीरा को उतारा. खेल शुरू होने से पहले बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय कैरियर के लिये कुमार संगकारा को सम्मानित किया. अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे संगकारा को मैदान पर उतरने पर श्रीलंकाई खिलाडि़यों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
इनपुट: भाषा