scorecardresearch
 

KL Rahul Ind Vs Zim: ‘स्कूल गया भाड़ में…’, जब जिम्बाब्वे में केएल राहुल से मिलने पहुंचा स्टूडेंट, Video

भारतीय टीम जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज़ खेल रही है. टीम इंडिया के पहले मैच की पूर्व संध्या एक स्कूली फैन कप्तान केएल राहुल से मिलने पहुंचा. यहां उसने बताया कि वह स्कूल छोड़कर भी मैच देखने आएगा, जिसपर उसे केएल राहुल ने मज़े की सलाह दी. बता दें कि भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे खेलने हैं.

Advertisement
X
KL Rahul (File Pic)
KL Rahul (File Pic)

क्रिकेट के लिए भारतीय फैन्स की दीवानगी देखने लायक होती है, दुनिया में कहीं भी भारतीय टीम खेल रही हो फैन्स पहुंच ही जाते हैं. इस वक्त टीम इंडिया जिम्बाब्वे के हरारे में है और वहां पर वनडे सीरीज़ खेल रही है. यहां जब पहले वनडे मैच से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी, तब एक फैन टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल से मिलने पहुंचा. 

यहां फैन ने सभी प्लेयर्स के साथ फोटो क्लिक करवाई और इसी दौरान कप्तान केएल राहुल ने उस फैन से कहा कि वो मैच देखने के लिए स्कूल बंक ना करे. जिसपर बच्चे ने रिप्लाई दिया कि स्कूल गया भाड़ में. इसके बाद हर किसी की हंसी छूट गई.

दरअसल, ये पूरा वाक्या टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के वक्त हुआ. जब एक स्कूली बच्चा यहां पहुंचा और उसने केएल राहुल, ईशान किशन के साथ तस्वीर क्लिक करवाई. केएल राहुल ने इसी दौरान फैन से पूछा कि मैच देखने आओगे. जिसपर बच्चे ने जवाब दिया, ‘हां आएंगे, स्कूल गया भाड़ में’. 

Advertisement



इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि अरे, मैच के लिए स्कूल बंक मत करना. जिसपर बच्चे ने कहा कि कल स्कूल में कुछ खास नहीं है, वैसे भी इसलिए आ सकते हैं. 

6 साल बाद जिम्बाब्वे पहुंची है टीम इंडिया

आपको बता दें कि टीम इंडिया करीब 6 साल के बाद जिम्बाब्वे पहुंची है. भारतीय टीम अक्सर बड़े देशों के साथ खेलती है, ऐसे में यहां टीम इंडिया की एक तरह से बी टीम पहुंची हैं. हाल ही के वक्त में काफी देखा गया है कि टीम इंडिया इसी तरह दो दौरे एक साथ करती है. एक तरफ यहां वनडे सीरीज चल रही है, तो दूसरी तरफ एशिया कप की तैयारी चल रही है. 

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement