scorecardresearch
 

पिंक वनडे के हीरो हैरान, बोले- डेथ ओवरों में कोहली ने की बड़ी गलती

क्लासेन ने कोहली की डेथ ओवर में भुवी और बुमराह से गेंदबाजी नहीं कराने की रणनीति के बारे में कहा, ‘मैं इस फैसले से काफी हैरान था.’

Advertisement
X
क्लासेन का जश्न
क्लासेन का जश्न

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की जीत में मैन ऑफ द मैच रहे हेनरिक क्लासेन (नाबाद 43 रन) ने विराट कोहली की कप्तानी पर हैरानी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वह भारत के डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के बजाय कलाई के स्पिनरों से गेंदबाजी कराने के फैसले से हैरान हैं.

बोले गब्बर- बारिश और मिलर ने मिलकर भारत से मैच छीन लिया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डेथ ओवरों में भुवनेश्वर और बुमराह से गेंदबाजी नहीं कराई, जबकि कलाई के स्पिनर काफी रन गंवा रहे थे. क्लासेन ने कोहली की डेथ ओवर में भुवी और बुमराह से गेंदबाजी नहीं कराने की रणनीति के बारे में कहा, ‘मैं इस फैसले से काफी हैरान था.’

उन्होंने कहा, ‘डेविड मिलर और मैं सोच रहे थे कि उन्होंने उन्हें (तेज गेंदबाजों को) अंत में दो दो ओवरों के लिए रखा हुआ है. लेकिन मुझे लगता है कि यह सीरीज अभी तक जिस तरह की रही है, उससे ही उन्होंने बचे हुए ओवरों में अपने स्पिनरों से गेंदबाजी कराई, लेकिन मैं इससे काफी हैरान था.’

Advertisement

चौथा वनडेः चहल-कुलदीप की ये नाकामी टीम इंडिया को पड़ी महंगी

कोहली का यह फैसला हालांकि कारगर नहीं रहा क्योंकि स्पिन जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रही, जिससे उन्होंने 11.3 ओवर में 119 रन लुटाए और महज तीन विकेट हासिल किए. इस 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम में चोटिल क्विंटन डि कॉक की जगह ली.

उन्होंने कहा, ‘किसी को भी चहल की गेंद को समझने में परेशानी नहीं हो रही थी, लेकिन वह काफी विकेट हासिल करता हुआ दिख रहा है. हमें चाइनामैन की वैरिएशन को समझने में दिक्कत हो रही थी. लेकिन हमने पिछले दो-तीन दिन में उस पर काफी होमवर्क किया है जो कारगर होता दिखा.’

Advertisement
Advertisement