आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले को आज भी याद किया जाता है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर वाटसन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी इस पारी को करियर की बेस्ट पारी बताया है.
इस मुकाबले के दौरान शेन वाटसन और वहाब रियाज के बीच हुई तनातनी क्रिकेट में लंबे समय तक याद रखी जाएगी. क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वाटसन ने नॉटआउट 64 रन बनाए थे और टीम को जीत तक पहुंचाया था. वाटसन को अपनी इस पारी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर जीवनदान मिला था. तब वाटसन 15 गेंद खेलकर सिर्फ चार रन बना सके थे. इसके बाद हालांकि वाटसन ने शानदार पचासा जड़ा और ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं बार खिताब दिलाने की ओर आगे बढ़ाया.
आईपीएल-8 में हिस्सा लेने भारत आ चुके वाटसन ने गुरुवार को कहा, 'मैंने इस बारे में खूब विचार किया. वहाब की गेंदों पर मैं काफी भाग्यशाली रहा, जिसका मुझे फायदा मिला.' आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान वाटसन ने कहा, 'मेरा एक ही बच्चा है और यह पारी मेरे लिए अपनी दूसरी संतान की तरह है. घरेलू दर्शकों के सामने ऐसी पारी खेलते हुए जीतना सपना सच होने जैसे रहा. मैं खुद को इसके लिए भाग्यशाली मानता हूं.'