scorecardresearch
 

...जब युवी के पीछे बल्ला लेकर भागे क्रिस गेल

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 55वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स का मैच रद्द हो गया था. बारिश ने इस मैच का मजा किरकिरा कर दिया और मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ.

Advertisement
X
युवराज सिंह और क्रिस गेल
युवराज सिंह और क्रिस गेल

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 55वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स का मैच रद्द हो गया था. बारिश ने इस मैच का मजा किरकिरा कर दिया और मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक बड़ी ही रोचक घटना देखने को मिली.

Advertisement

दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए, लेकिन इसके बाद महज 1.1 ओवर का ही खेल हो सका. बारिश शुरू हुई और रुकने का नाम नहीं ली. बारिश शुरू होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से वापस लौट ही रहे थे कि क्रिस गेल ने युवराज सिंह पर बल्ला उठा दिया.

हंसी-मजाक के बीच युवी और गेल में मजेदार नोक-झोंक देखने को मिली. गेल ने युवी पर बल्ला उठाया और यह तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. युवी ने इस फोटो को अपने फेसबुक प्रोफाइल से शेयर करते हुए लिखा है- 'World boss! Just because ur stronger than me' इन दोनों की मस्ती कैमरे में कैद हुई.

Advertisement
Advertisement