scorecardresearch
 

पंचाट ने दिया कोच्चि टस्कर्स के हक में फैसला, अगले साल IPL में खेलने की संभावना बढ़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स की आईपीएल में दोबारा वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं, क्योंकि आईपीएल से निलंबित किए जाने के खिलाफ क्लब की याचिका पर कोर्ट द्वारा गठित पंचाट ने कोच्चि टस्कर्स के हक में फैसला सुनाया है.

Advertisement
X

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स की आईपीएल में दोबारा वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं, क्योंकि आईपीएल से निलंबित किए जाने के खिलाफ क्लब की याचिका पर कोर्ट द्वारा गठित पंचाट ने कोच्चि टस्कर्स के हक में फैसला सुनाया है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, पंचाट ने सितंबर, 2011 में कोच्चि टस्कर्स का फ्रेंचाइजी समझौता रद्द करने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोच्चि टस्कर्स को 550 करोड़ रुपये का मुआवजा देने के लिए कहा है.

आईपीएल की कार्यकारी परिषद ने हालांकि पंचाट के आदेश के खिलाफ अपील करने पर विचार कर रहा है, वहीं कोच्चि टस्कर्स के मालिक नकद मुआवजे की बजाय आईपीएल में दोबारा प्रवेश की मांग कर सकते हैं.

हमने सुझाव मांगा हैः राजीव शुक्ला

आईपीएल की कार्यकारी परिषद की राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हुई बैठक के बाद आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'हम न्यायाधीश लाहोटी की पंचाट के फैसले के अधीन हैं और कार्यकारी परिषद के ज्यादातर सदस्य पंचाट के फैसले के खिलाफ अपील करने के पक्ष में हैं. हमने अपने कानूनी सलाहकारों से इस संबंध में सुझाव मांगा है.'

Advertisement

दूसरी ओर कई कंपनियों के कंसोर्टियम के स्वामित्व वाली कोच्चि टस्कर्स के अध्यक्ष मुकेश पटेल ने आदेश आने के दौरान शहर में उपस्थित न रहने के कारण मामले पर अभी कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement