ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने वर्ल्ड कप के लिए तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को चुना है, जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर रखा है. वॉ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘जाहिर है विराट कोहली पहले स्थान पर रहेंगे.’
पिछले साल आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीतने वाले कोहली से उम्मीद है कि वह भारत को तीसरी बार वर्ल्ड कप का चैम्पियन बनाने के अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे. भारतीय कप्तान टूर्नामेंट में जाने से पहले 59.57 की औसत से रन बनाने के साथ 41 शतकीय पारियां खेल चुके हैं.
About last night - with @cricketworldcup 1983 winning skipper @therealkapildev & #TeamIndia captain @imVkohli #CWC19 pic.twitter.com/bRjsW5kgKy
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 24, 2019
वॉ ने दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जोस बटलर को रखा है. बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 50 गेंदों में शतक लगया था और 77 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली. वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर को तीसरे स्थान पर रखा है. इस स्थान के लिए वॉ ने एरॉन फिंच के नाम पर भी विचार किया था.
Some ⚽️+ BIB catching for #TeamIndia on Day 1 at the drills 💪 🔝
Mr. @yuzi_chahal at it 🎙️#CWC19 pic.twitter.com/tupMzxNQUC
— BCCI (@BCCI) May 23, 2019
वॉ ने कहा, ‘एरॉन फिंच शानदार खिलाड़ी है और डेविड वॉर्नर भी. मैं वॉर्नर के साथ जाऊंग.’ गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल तक निलंबित रहने के बाद वॉर्नर ने शानदार वापसी की है. वह आईपीएल में शीर्ष रन स्कोरर रहे हैं.