scorecardresearch
 

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कोहली ने क्या कहा?

फिरोजशाह कोटला पर खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में रिकॉर्ड अंतर से जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जहां एक ओर अपने खिलाड़ियों को बधाई दी वहीं दूसरी ओर उन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाजों की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की भी सराहना की.

Advertisement
X
साउथ अफ्रीका को हराकर टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया
9
साउथ अफ्रीका को हराकर टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

फिरोजशाह कोटला पर खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में रिकॉर्ड अंतर से जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जहां एक ओर अपने खिलाड़ियों को बधाई दी वहीं दूसरी ओर उन्होंने अफ्रीकी बल्लेबाजों की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की भी सराहना की. अफ्रीकी टीम चौथी पारी में मिले 481 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 143 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने रन अंतर से लिहाज से अपनी सबसे बड़ी (337 रनों से) जीत हासिल की. मेहमानों ने दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डीविलियर्स, कप्तान हाशिम अमला और फाफ दू प्लेसिस के अनुभव के दम पर शानदार रक्षात्मक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और चौथी पारी में 143.1 ओवरों तक संघर्ष करत रहे.

Advertisement

'हम डरे हुए नहीं थे'
अपने घरेलू मैदान पर पहली बार बतौर कप्तान खेले कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जिस तरह बल्लेबाजी की वह हैरान करने वाली रही. इस तरह की रक्षात्मक बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की मैं उससे काफी प्रभावित हूं. मैं खुश हूं की हमारे गेंदबाज इस तरह के मुश्किल दौर से गुजरे जहां उनकी परीक्षा हुई. बावजूद इसके उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे गेंदबाज या क्षेत्ररक्षक किसी भी पल डरे हुए नहीं थे. हम जानते थे कि हमें कब मौके मिलेंगे. हमें सिर्फ यह सुनिश्चित करना था कि हम उन मौकों को भुनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें.’

'अफ्रीकी रणनीति से मिली मदद'
कोहली ने आगे कहा कि अफ्रीकी बल्लेबाजों की रक्षात्मक शैली ने भारतीय गेंदबाजों से दबाव हटाने में मदद की जिससे हमें क्षेत्ररक्षण जमाने में काफी मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह अफ्रीका ने बल्लेबाजी की उससे हमें अपने पार्ट टाइम गेंदबाजों का उपयोग करने का मौका मिला. उनकी रन न बनाने की रणनीति ने हमें मौका दिया की हम अपने मुख्य गेंदबाजों को आराम दे सकें और पार्ट टाइम गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाएं.’ कोहली ने मेहमानों की रक्षात्मक शैली का बचाव किया और कहा, ‘उन्होंने वही किया जो उस समय करना चाहिए था.’ कोहली ने कहा, ‘यह उनकी टीम की रणनीति थी. दूसरी पारी में जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की उसे लोग देखना पसंद करते हैं. हमने दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी की. अफ्रीका की रणनीति को सकारात्मक या नकारात्मक कहना सही नहीं होगा. जाहिर सी बात है उन्हें मैच बचाना था इसके लिए वह कुछ भी करें यह उनकी मर्जी.’

Advertisement

'ऑस्ट्रेलिया में हम सीखे'
कोहली ने अपने कप्तानी करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे से की थी जहां उन्हें 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन कोहली का कहना है कि टीम ने उस दौरे से काफी कुछ सीखा. उन्होंने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से खेले उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा. हारने के बाद भी हमने बुहत कुछ सीखा. वहां मिली हार एकतरफा नहीं थीं. हम हर समय जीत के करीब थे और किसी भी वक्त मैच जीत सकते थे. इससे हमें विश्वास हुआ कि हम अच्छा खेल सकते हैं और एक चैम्पियन टीम बन सकते हैं. और हमने इसी आत्मविश्वास को श्रीलंका में भी बनाए रखा. हमने कुछ रणनीतियां बनाई थीं जो टेस्ट मैच जीतने के लिए जरूरी थीं.’

कोहली ने कहा, ‘टेस्ट ऐसा प्रारूप है जहां हम सब अच्छा करना चाहते हैं. मैं जीत का श्रेय अपनी टीम को देना चाहूंगा उन्होंने दिखाया है कि मैच में वापसी कैसे की जाती है.’

नंबर दो बनी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की टेस्ट टीमों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने दिल्ली में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों से हराते हुए यह नया मुकाम हासिल किया.

एक-एक स्थान नीचे खिसके ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान
इस जीत से भारत को 10 अंक प्राप्त हुए, जिसके बाद उसके अंक 100 से बढ़कर 110 अंक हो गए. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को एक-एक स्थान नीचे जाना पड़ा. हालांकि हाशिम अमला की टीम अपना नम्बर-1 का ताज बचाने में सफल रही लेकिन उसके तथा दूसरे स्थान पर काबिज भारत के बीच का अंतर अब सिर्फ चार अंकों का रह गया है. अब वार्षिक कट ऑफ तारीख तक नम्बर-1 टीम बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज को कम से कम ड्रॉ कराना होगा. अगर वह इंग्लैंड से हार जाता है तो फिर वह दूसरे नंबर पर आ जाएगा. अगर ऑस्ट्रेलिया अपने घर में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने में सफल रहा तो फिर वह नम्बर-1 हो जाएगा. ऐसी स्थिति में भारत तीसरे नंबर पर खिसक जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement