scorecardresearch
 

वर्ल्ड T20 INDvsPAK मैच से ‘मैन ऑफ द मैच’ कोहली हुए और विराट

विराट कोहली का कद उनके नाम के माफिक ही मैच दर मैच बड़ा होता जा रहा है. वर्ल्ड टी20 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में बेहद टर्न लेती पिच पर उन्होंने अपना संयम खोए बगैर बड़े इत्मिनान और धैर्य के साथ विकट परिस्थिति में क्रिकेट को आसान बनाते हुए एक और जीत दिलाई.

Advertisement
X
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने तोड़ा सबसे अधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने तोड़ा सबसे अधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड

विराट कोहली का कद उनके नाम के माफिक ही मैच दर मैच बड़ा होता जा रहा है. वर्ल्ड टी20 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में बेहद टर्न लेती पिच पर उन्होंने अपना संयम खोए बगैर बड़े इत्मिनान और धैर्य के साथ विकट परिस्थिति में क्रिकेट को आसान बनाते हुए एक और जीत दिलाई. इस मुकाबले में भी एशिया कप के मैच जैसी ही स्थिति बन गई थी और एक बार फिर विराट और युवराज टीम की नैय्या पार ले गए. दोनों ने बेहतरीन साझेदारी के साथ ही संयमित बल्लेबाजी की और एक वक्त पकड़ बना चुकी पाकिस्तान के जबड़े से मैच छीन ले गए.

Advertisement

विराट ने बनाया अर्धशतक का रिकॉर्ड
37 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक है. यह टी20 क्रिकेट में उनका 14वां अर्धशतक भी है. इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने ब्रेंडन मैकलम, क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ा है. यह टीम इंडिया को पाकिस्तान पर ईडन में मिली पहली जीत भी है. भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे हर हालत में जीतना था. वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत के हाथों पाकिस्तान को हार मिली और इसके साथ ही सभी फॉर्मेट में जीत का अंतर 11-0 हो गया.

विराट ने संजय बांगड़ से लिए टिप्स
मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘प्रैक्टिस के दौरान विकेट की झलक मिली तो संजय बांगड़ से कुछ टिप्स लिए. लेकिन पिच कितना टर्न लेगी यह अश्विन को बॉल करते देख समझा.’

Advertisement

युवी के साथ अपनी 61 रनों की साझेदारी पर विराट ने कहा, ‘युवी जब वो फॉर्म में हो तो कितना खतरनाक हो सकता है, यह सभी जानते हैं. 20 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद मैं थोड़ा परेशान जरूर हुआ था. लेकिन मुझे यह मालूम था कि एक अच्छी साझेदारी मैच हमारे पक्ष में ले जाएगी. मैंने युवी से कहा कि हमें अच्छी साझेदारी निभाने की जरूरत है.’

विराट ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को एक स्पिनर कम खिलाना महंगा पड़ा. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की टीम में एक स्पिनर की कमी को देख कर मैं थोड़ी चकित जरूर हुआ था लेकिन यह कोलकाता की पिच की प्रकृति को देखते हुए लिया गया निर्णय हो सकता है.’

50 के बाद सचिन को सलामी दे रहे थे विराट
कोहली अपनी पारी के दौरान अर्धशतक बनाने के बाद देर तक स्टैंड की ओर देखते हुए अपने हाथ हिलाते रहे. उन्होंने मैच के बाद यह बताया कि वो सचिन को सलाम कर रहे थे. कोहली ने कहा, ‘मैं उन्हें खेलता हुआ देख कर बड़ा हुआ हूं. उनकी बल्लेबाजी से बहुत कुछ सीखा है मैंने. वो मास्टर हैं. आज वो इस बड़े मुकाबले में खुद स्टैंड में मौजूद हैं. ऐसे में मैं अच्छी पारी के बाद उनका सम्मान करना चाहता था.’

Advertisement

‘मेरा काम बल्ले से रन बनाना’
टीम इंडिया की सबसे बड़ी मजबूती इसके खिलाड़ियों को अपनी अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना है. विराट ने भी मैच के बाद कुछ ऐसा ही कहा. उन्होंने कहा, ‘ये विश्वास था कि मुझे 45 रन और बनाने हैं. क्योंकि मेरे बाद एमएस आने वाला है और वो फिनिश करना बेहतर जानता है.’ साथ ही उन्होंने बिना किसी गणित (आंकड़े) में पड़े यह स्पष्ट किया कि उनका काम केवल टीम इंडिया को जीत दिलाना और रन बनाना है. उन्होंने कहा, ‘मैं आंकड़ों में नहीं पड़ता. जितना भी रन बोर्ड पर हो मुझे भारत के लिए बल्ले से अपना काम करते रहना है.’

Advertisement
Advertisement