टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उप-कप्तान विराट कोहली की वनडे रैंकिंग में गिरावट आई है. कोहली एक पायदान खिसक कर चौथे और धोनी दो पायदान खिसक कर दसवें स्थान पर आ गए हैं. शिखर धवन सातवें स्थान पर बने हुए हैं.
वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में मीडियम पेसर मोहम्मद शमी और स्पिनर आर अश्विन ने तरक्की की है. शमी 14 पायदान की छलांग लगाकर अब 11वें स्थान पर आ गए हैं , जबकि अश्विन छह पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं . वर्ल्ड कप के 23 पूल मैचों के बाद रैंकिंग में काफी बदलाव आया है.
रोहित शर्मा और सुरेश रैना भी टॉप 20 में हैं . रोहित तीन पायदान गिरकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि रैना चार पायदान चढकर 20वें स्थान पर आ गए हैं . श्रीलंका के कुमार संगकारा दो पायदान चढ़कर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ दूसरे स्थान पर हैं . दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डि विलियर्स रैंकिंग में टॉप पर हैं.
-इनपुट भाषा से