पहली पारी में 214 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ‘ए’ की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अपने नए अवतार में उतरे कप्तान चेतेश्वर पुजारा जहां केवल 11 रन बनाकर रन आउट हो गए, वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके.
बड़ा स्कोर नहीं बना पाए कोहली
पुजारा के रन आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने पहले तो संभल कर खेलना शुरू किया. पहली 45 गेंदों पर उन्होंने चार चौके की मदद से केवल 26 रन बनाए. इसके बाद कोहली अपना हाथ खोलने लगे और एक छक्का और एक चौका जड़ा. लेकिन वो केवल 45 रन ही बना सके. कोहली ने अभिनव मुकुंद के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की.
मुकुंद और नायर पर जिम्मेदारी
अब दूसरी पारी में कोहली के आउट होने के बाद नायर एक बार फिर पिच पर हैं. दूसरी छोर से सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद भी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुकुंद अपना 95वां प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे है. तमिलनाडु का यह 25 वर्षीय खब्बू बल्लेबाज 7000 रन बनाने से बस कुछ ही कदमों की दूरी पर है. कोहली के आउट होने के समय भारत ‘ए’ का स्कोर दो विकेट पर 82 रन था जो अब 100 का आंकड़ा पार कर गया है.
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने पहली पारी में 349 रन बनाए हैं. मैच में अभी एक दिन और बाकी है लिहाजा हार टालने के लिए भारत ‘ए’ को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.