scorecardresearch
 

ICC टेस्ट रैंकिंग: कैप्टन कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

भारतीय टीम भी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकार है, जबकि  इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 4-1 की जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंत टेस्ट बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज के रूप में की. कोहली ने 59.30 की औसत से पांच मैचों की सीरीज में 593 रन बनाए, लेकिन भारत यह सीरीज 1-4 से गंवा बैठा. सीरीज के शुरू में कोहली ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 27 अंक पीछे थे, लेकिन अब वह उनसे एक अंक आगे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवाकर भी विराट ब्रिगेड नंबर-1 पर बरकरार

कोहली एजबेस्टन टेस्ट के बाद पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे और फिर उन्होंने ट्रेंटब्रिज टेस्ट के बाद नंबर एक स्थान हासिल किया. अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चार अक्टूबर से होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के दौरान अपनी नंबर एक रैंकिंग का बचाव करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

भारत के लोकेश राहुल और ऋषभ पंत ने भी पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में क्रमश: 149 और 114 रन बनाने की बदौलत लंबी छलांग लगाई है. राहुल रैंकिंग में अब 16 पायदान ऊपर 19वें और पंत 63 स्थान ऊपर 111वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 86 रन बनाए, जिससे वह 12 पायदान ऊपर 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑलराउंडरों की सूची में भी वह एक पायदान आगे बढ़कर दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शानदार तरीके से विदाई ली. ओवल टेस्ट के मैन ऑफ द मैच कुक ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में रहकर अपने करियर का अंत किया.

विराट ब्रिगेड को नहीं बताया बेस्ट, तो रिपोर्टर से बोले कोहली- ये आपकी सोच

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस मैच में 71 और 147 रन बनाए और अपनी टीम को 118 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस यादगार प्रदर्शन से उन्होंने 11 स्थान की छलांग लगाई और दसवें स्थान पर रहकर अपने करियर का अंत किया.

अन्य बल्लेबाजों में जो रूट दूसरी पारी में 125 रन बनाने की बदौलत एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाजों में जोस बटलर नौ पायदान ऊपर 23वें और मोईन अली पांच पायदान ऊपर 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने नंबर एक रैकिंग के साथ सीरीज का अंत किया. लॉर्ड्स टेस्ट के बाद एंडरसन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 903 हासिल की थी. सीरीज के शुरू में उनकी रेटिंग 892 अंक थी, अभी उनके 899 अंक हैं.

Advertisement
Advertisement