scorecardresearch
 

कोहली की आक्रामकता हमें प्रेरित करती है: धवन

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि कप्तान विराट कोहली के नियंत्रित और आक्रामक तेवरों से पूरी टीम प्रभावित है और इससे खिलाडि़यों को मैदान पर अधिक आक्रामकता अपनाने के लिए प्रेरणा मिलती है.

Advertisement
X
शिखर धवन (फाइल फोटो)
शिखर धवन (फाइल फोटो)

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि कप्तान विराट कोहली के नियंत्रित और आक्रामक तेवरों से पूरी टीम प्रभावित है और इससे खिलाडि़यों को मैदान पर अधिक आक्रामकता अपनाने के लिए प्रेरणा मिलती है.

Advertisement

कोहली से प्रेरित होते हैं हम
धवन ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले कहा, 'वह (कोहली) वास्तव में मैदान में नियंत्रित और आक्रामक रहता है और इससे सभी खिलाडि़यों में आक्रामकता आती है और हम भी विरोधी टीम के प्रति अधिक आक्रामक हो जाते हैं.' धवन और कोहली लंबे समय से मित्र हैं और दिल्ली के लिये रणजी ट्राफी में खेलते रहे हैं. उनकी दोस्ती के बारे में पूछने पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'हम अब भी पहले की तरह है. ऐसा नहीं है कि कुछ बदल गया है. यह अच्छा है कि मेरे कप्तान की मुझसे कुछ उम्मीदें हैं और मुझे विश्वास है कि मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करूंगा.

अच्छी होगी यह सीरीज
श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बारे में धवन ने कहा, 'यह अच्छी सीरीज होगी. उनकी टीम भी युवा है और हमारी टेस्ट टीम भी परिपक्व नहीं है. इसलिए अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी.' भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन का भी यही मानना है कि यह अच्छी सीरीज होगी जिसमें दो नई टीमें आमने सामने होंगी. उन्होंने कहा, 'जो भी टीम अपनी सरजमीं पर खेलती है फायदे में रहती है. इसलिए उन्हें पता रहेगा कि परिस्थितियां कैसी होंगी. हम उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को देखकर तैयार हुए है. पेशेवर होने के नाते हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. श्रीलंका की परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल होंगी. श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने भी विकेट लिए हैं और इसलिए कुछ भी हो सकता है. हम सभी परिस्थितियों तथा विपक्षी के मजबूत पक्षों के हिसाब से खेलेंगे.'

Advertisement

मुझे पसंद है बल्लेबाजी
अपनी बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर अश्विन ने कहा, 'मुझे बल्लेबाजी पसंद है. मैं योगदान दे सकता हूं. मैंने पहले भी योगदान दिया है. मैं आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं और पोजीशन की बात करें तो यदि मैं इसे अधिक महत्व देने लगा तो हो सकता है कि मैं योगदान नहीं दे पाउं.'

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement