scorecardresearch
 

धवन और पुजारा को सिडनी टेस्ट से बाहर कर सकते हैं कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच मंगलवार से सिडनी में शुरू हो रहा है. एमएस धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट टीम की कमान अब विराट कोहली के कंधे आ गई है. कप्तानी में हुए इस बदलाव के बाद टीम में भी बदलाव की खबरें सामने आने लगी हैं.

Advertisement
X
शिखर धवन और पुजारा
शिखर धवन और पुजारा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच मंगलवार से सिडनी में शुरू हो रहा है. एमएस धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट टीम की कमान अब विराट कोहली के कंधे आ गई है. कप्तानी में हुए इस बदलाव के बाद टीम में भी बदलाव की खबरें सामने आने लगी हैं.

Advertisement

खबर है कि टीम इंडिया के नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली सीधी कार्रवाई करते हुए चौथे टेस्ट मैच से शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर सकते हैं. याद रहे कि ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान धवन और कोहली के बीच तकरार हो गई थी. ऑस्ट्रलियाई अखबार 'हेराल्डसन' के मुताबिक, कोहली ने नेतृत्व संभालते ही खराब फॉर्म से गुजर रहे धवन और मध्यक्रम के बल्लेबाज पुजारा को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया है.

सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम कई परिवर्तन के साथ उतर सकती है, जिसमें लोकेश राहुल को मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा जा सकता है, जबकि रोहित शर्मा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. धवन को लेकर हालांकि चर्चा कुछ ज्यादा ही हो रही है. ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन मैच से पूर्व अभ्यास करते हुए धवन चोटिल हो गए थे और अंतिम समय में बल्लेबाजी जारी न रखने का फैसला किया. जिसके कारण कोहली को अचानक बिना तैयारी के बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा था. कोहली उस पारी में अधिक रन नहीं बना सके थे और ड्रेसिंग रूम में लौटने पर धवन पर बिफर पड़े थे.

Advertisement

मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट से संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी तब ड्रेसिंग रूम में अस्थिरता की बात स्वीकार की थी. नए कप्तान द्वारा जिम्मेदारी संभालते ही टीम इंडिया में बदलाव की सुगबुगाहट भी तेज होने लगी है.

Advertisement
Advertisement