scorecardresearch
 

Virat Kohli Brand Value: कप्तानी जाने से कम नहीं होगा कोहली का 'भाव', सपोर्ट में आईं ये कंपनियां

विराट कोहली ने पिछले हफ्ते टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. कोहली के तीनों फार्मेट में कप्तान ना रहने के बावजूद ब्रांड एंडोर्समेंट की दुनिया में उनका दबदबा कायम है.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रांड एंडोर्समेंट की दुनिया में कोहली का दबदबा कायम
  • ...कप्तानी छोड़ने के बाद गिर सकती है ब्रांड वैल्यू

Virat Kohli Brand Value: विराट कोहली ने पिछले हफ्ते टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. कोहली के तीनों फार्मेट में कप्तान ना रहने के बावजूद ब्रांड एंडोर्समेंट की दुनिया में उनका दबदबा कायम है. कोहली प्यूमा, ऑडी, हीरो मोटोकॉर्प, टिसॉट, एमआरएफ, वीवो, ब्लू स्टार और मिंत्रा सहित कई ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं.

Advertisement

फिलहाल विराट कोहली भारत के टॉप Brand Endorser में से एक हैं. 2020 में जारी डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट के मुताबिक कोहली 237.7 मिलियन अमरीकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. अब कुछ बाजार विश्लेषकों का मानना ​​​​है कि कोहली की ब्रांड वैल्यू गिर जाएगी.

लेकिन लक्जरी कार निर्माता ऑडी और स्पोर्ट्सवियर कंपनी प्यूमा ने सोमवार को कहा कि उन्हें अभी भी विराट कोहली की मजबूत ब्रांड इक्विटी पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने इस खेल के प्रति लोगों को प्रेरित किया है और प्रेरित करना जारी रखेंगे.

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने पीटीआई से कहा, “विराट कोहली पूरी तरह से ब्रांड ऑडी की प्रगतिशील, प्रीमियम छवि को दर्शाते हैं. वह लंबे समय से ऑडी इंडिया परिवार का हिस्सा रहे हैं और निस्संदेह ब्रांड के लिए एकदम उपयुक्त हैं, क्योंकि दोनों अपने प्रदर्शन में शानदार इनोवेशन का उदाहरण देते हैं.'

Advertisement

जर्मन स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा ने भी विराट कोहली का समर्थन किया है. प्यूमा ने 2017 में कोहली के साथ आठ साल की अवधि के लिए 110 करोड़ रुपये का सौदा किया था.

प्यूमा के एमडी अभिषेक गांगुली ने कहा, 'विराट कोहली अपने पीछे कप्तानी की एक उत्कृष्ट विरासत छोड़ गए हैं.  वह एक लीडर, खिलाड़ी और कुल मिलाकर एक एथलीट के रूप में एक असाधारण कलाकार हैं. उन्होंने इस खेल के प्रति लोगों को प्रेरित किया है और आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे. विराट के साथ लंबी अवधि की साझेदारी करना प्यूमा के लिए सौभाग्य की बात है.'

कुछ विशेषज्ञ जैसे रेडिफ्यूजन के प्रबंध निदेशक संदीप गोयल की राय इससे अलग हैं. उनका कहना है कि कि ब्रांड कोहली चमक खोने जा रहा है.

गोयल ने कहा, 'बिना कप्तानी ब्रांड विराट कोहली बहुत सारी चमक खोने जा रहे हैं. भारत में कप्तानों ने हमेशा एक बड़े हिस्से का सपोर्ट लिया है और विराट अपने कई ब्रांडों को खोने जा रहे हैं. वह टीम के नए कप्तानों के लिए रास्ता बनाते हैं. गोयल ने कहा कि उनकी वर्तमान ब्रांड इक्विटी का कमजोर होना तय है.

 

 

Advertisement
Advertisement