scorecardresearch
 

IND vs NZ: ट्रैवल प्लान से खुश नहीं कोहली, BCCI ने शेड्यूलिंग का बचाव किया

रविवार को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेलने के महज कुछ घंटे के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रवाना हो गई.

Advertisement
X
Skipper Virat Kohli wants the BCCI to rethink their travel plans in future (Getty)
Skipper Virat Kohli wants the BCCI to rethink their travel plans in future (Getty)

Advertisement

  • भारतीय टीम इन दिनों व्यस्त कार्यक्रम से गुजर रही है
  • कोहली चाहते हैं कि बोर्ड ट्रैवल प्लान को लेकर विचार करे

रविवार को बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेलने के महज कुछ घंटे के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रवाना हो गई. भारतीय टीम इन दिनों व्यस्त कार्यक्रम से गुजर रही है और कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई के ट्रेवल प्लान से खुश नहीं हैं.

कोहली ने न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद बीसीसीआई के ट्रैवल प्लान को लेकर नाराजगी जाहिर की. कोहली चाहते हैं कि बोर्ड ट्रैवल प्लान को लेकर फिर से विचार करे. बीसीसीआई ने हालांकि अपने ट्रैवल प्लान का बचाव किया है और कहा है कि कोहली को इस बारे में अगर कोई शिकायत थी कि उन्हें मीडिया से इस संबंध में बात करने से पहले उससे बात करनी चाहिए थी.

Advertisement

बिजी शेड्यूल पर भड़के कोहली, कहा- अब तो सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा

आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कोहली को अपने विचारों से अवगत कराने का पूरा अधिकार है, लेकिन बोर्ड अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करता है कि उसके ट्रैवल प्लान से किसी खिलाड़ी को परेशानी न हो.

अधिकारी ने कहा, 'कोहली को मुद्दा उठाने का पूरा अधिकार है, लेकिन सच कहूं तो खिलाड़ियों की सुविधा का ध्यान रखकर ही ट्रैवल प्लान तय किया जाता है. आप देखिए कि विश्व कप से पहले हमने जितना संभव हो सका खिलाड़ियों को स्पेस दिया और इसी क्रम में खिलाड़ियों को दिवाली के समय ब्रेक मिला.'

बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह प्लानिंग सीओए के समय की है और अगर कोहली को इससे कोई समस्या थी तो उन्हें मीडिया से नहीं, बल्कि बीसीसीआई सचिव से बात करनी चाहिए थी.

अधिकारी ने कहा, 'शेड्यूल टाइट था, लेकिन यह शेड्यूल सीओए के समय बना था और सीईओ की निगरानी में बना था. ऐसे में कोहली को इस समस्या को बोर्ड के सामने उठाना चाहिए था. तब इसका समाधान निकल सकता था. कोहली अपनी बात कहने के लिए आजाद हैं, लेकिन हर बात के लिए एक तरीका है, जिसका पालन किया जाना चाहिए था.'

Advertisement

कोहली ने ईडेन पार्क मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में टाइट शेड्यूल को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि अब हम उस स्थिति के निकट पहुंच रहे हैं कि सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा.'

Advertisement
Advertisement