शनिवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज की तीसरा मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए 'विराट' टीम को सावधान रहने की जरूरत होगी. क्योंकि इंग्लैंड पलटवार करने के लिए जानी जाती है. इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड कई बार ऐसा कर चुकी है. ऐसे में कोहली एंड कंपनी को पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना होगा.
इंग्लैंड कर सकती है पलटवार
भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच 246 रनों के विशाल स्कोर से जीतने में कामयाब रही थी. ऐसे में मोहाली में उसकी कोशिश होगी सीरीज में दो-शून्य से बढ़त लेने की. इसके लिए टीम इंडिया को फिर से शानदार खेल दिखाना होगा. एलिस्टर कुक की टीम कभी भी पलटवार कर सकती है. साल 2012 में भारत में खेली गई चार टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड को अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इस झटके से उबरते हुए मेहमान टीम ने लगातार दो टेस्ट मैच जीते और सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.
2014 में इंग्लैंड का पलटवार
साल 2014 में इंग्लैंड ने अपनी धरती पर कुछ ऐसा ही किया था. नाटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ था. लॉर्ड्स के मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया 95 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी और सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन बाद में इंग्लैंड टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया साउथम्पटन, मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट में जीत हासिल करते हुए भारतीय टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया था. पांच मैचों की यह सीरीज 3-1 से इंग्लैंड के नाम रही थी.
विराट कोहली को रहना होगा सावधान
इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर है और टीम इंडिया ने सीरीज में एक-शून्य की बढ़त बनाए रखी है. ऐसे में कोहली को इतिहास को ध्यान में रखकर मैदान पर उतरना होगा और इंग्लैंड टीम को पलटवार करने का कोई मौका नहीं देना होगा. मोहाली में इंग्लैंड को वापसी का मौका मिल सकता है क्योंकि ठण्ड के मौसम में और सीमिंग विकेट पर इंग्लैंड के खिलाड़ी घर जैसा महसूस करेंगे. यानी विराट और टीम इंडिया की बड़ी परीक्षा तय है.