भारत को पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप का खिताब जिताकर क्रिकेट की दुनिया में पहचान दिलाने वाले पूर्व चैंपियन कप्तान कपिल देव और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थिलंगा सुमाथिपाला 14 नवंबर को पहले डालमिया मेमोरियल कार्यक्रम में लेक्चर देंगे.
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी. सीएबी के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एक बयान में बताया कि यह लेक्चर सीएबी का वार्षिक कार्यक्रम होगा.
भारत और श्रीलंका की टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 16 से 20 नवंबर के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेंगी. इस लेक्चर के दौरान यहां दोनों टीमें उपस्थिति रहेंगी.
सौरव गांगुली ने बताया कि इस दिन सीएबी, बोर्ड के कई पुराने सदस्यों को सम्मानित करेगा. गांगुली ने हालांकि इनके नाम का ऐलान नहीं किया.
यह लेक्चर बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की याद में आयोजित कराया जा रहा है. वह लंबे समय तक सीएबी के अध्यक्ष भी रहे थे.
सीएबी ने पिछले साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच से पहले भी इस तरह के लेक्चर का आयोजन किया था, लेकिन बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के कारण सभी राज्य संघ व्यस्त थे इसी कारण उसका यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था.
इसके बाद इसे भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के लिए 21 जनवरी तक स्थगित कर दिया था, लेकिन उस समय भी लेक्चर हो नहीं सका.
बीसीसीआई का अपना एमएके पटौदी मेमोरियल लेक्चर आयोजित होता है और डालमिया लंबे समय तक कैब अध्यक्ष रहे थे. जिससे राज्य संघ को लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के महान प्रशासक के लिए श्रद्धांजलि देने का बिलकुल सही तरीका होगा, जिनका 20 सितंबर 2015 को निधन हो गया था.