scorecardresearch
 

चोटिल युवा क्रिकेटर राहुल घोष की स्थिति पहले से बेहतर

स्थानीय लीग मैच में सिर पर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर राहुल घोष की स्थिति स्थिर बनी हुई है और उनकी प्रगति अच्छी है लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने बुधवार को कहा कि अब उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

Advertisement
X
चोट लगने की वजह से क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत हो गई थी
चोट लगने की वजह से क्रिकेटर अंकित केसरी की मौत हो गई थी

स्थानीय लीग मैच में सिर पर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर राहुल घोष की स्थिति स्थिर बनी हुई है और उनकी प्रगति अच्छी है लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने बुधवार को कहा कि अब उन्हें आईसीयू में रखा गया है. नाइटिंगेल अस्पताल के डा. सब्यसाची सेन ने कहा, ‘उसकी नब्ज सही चल रही और रक्तचाप भी सामान्य है. वह बात कर रहा है और उसे भूख लग रही है. उसे चक्कर या मितली जैसा महसूस नहीं हो रहा है.’

Advertisement

कैब के सेकेंड डिवीजन मैच के दौरान राहुल के सिर में चोट लग गई थी. उन्हें हालांकि अब भी आईसीयू में रखा गया है और चिकित्सक उन्हें तुरंत छुट्टी नहीं देना चाहते हैं. सेन ने कहा, ‘अभी उसका फिर से सीटी स्कैन और एमआरआई होगा जिससे यह साफ हो जाए कि किसी तरह का थक्का नहीं जमा है. हम किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. उसे अभी छुट्टी देने का कोई सवाल पैदा नहीं होता है. यदि वह फिट होता है तो उसे सामान्य वार्ड में भेज दिया जाएगा.’

इससे पहले राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास भी राहुल से मिलने के लिए अस्पताल गए. उन्होंने युवा खिलाड़ी के उपचार में पूरी तरह से मदद का आश्वासन दिया. राहुल के सिर में ऐसे समय में चोट लगी है जबकि बंगाल अंडर-19 के पूर्व कप्तान अंकित केसरी की कैच लेने के दौरान सिर में लगी चोट के तीन दिन बाद 20 अप्रैल को इसी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement