इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैम्यिन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के ट्विटर पर चाहने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर गई. नाइट राइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की.
उन्होंने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, 'नाइट राइडर्स ने एक और मील का पत्थर छुआ, ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 10 लाख हो गई. अपने चाहने वालों को सिर्फ शुक्रिया कहने से बात नहीं बनेगी.'
ट्विटर पर मंगलवार को यह '1 मिलियन केकेआरियंस ऑन ट्विटेर' हैश टैग के साथ ट्रेंड में भी बना रहा. नाइट राइडर्स के एक ऐसे ही चाहने वाले संदीप ने ट्वीट किया, 'उम्मीद है वे इस बार अपने खिताब का बचाव कर लाखों दिलों को फिर से जीतेंगे.'
नाइट राइडर्स ने 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ आईपीएल-8 में अपने अभियान का आगाज किया, हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हें अपने दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी.
इनपुट: IANS