दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2018 के लिए दिनेश कार्तिक को अपना कप्तान चुना है. KKR के पास इस बार कोई बड़ा चेहरा नहीं है, ऐसे में कार्तिक, सुनील नरेन और रॉबिन उथप्पा में से किसी को कप्तान बनाए जाने की चर्चा थी. कप्तानी की दौड़ में विनय कुमार भी शामिल थे, जो घरेलू क्रिकेट में काफी कप्तानी कर चुके हैं. उथप्पा को वाइस कैप्टन बनाया गया है. आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू होगा.
-KKR के कप्तान
1. सौरव गांगुली (2008-2010): 27 मैच, जीते 13, हारे 14
2. ब्रेंडन मैक्कुलम (2009-2009): 13 मैच, जीते 3, हारे 9, टाई 1
3. गौतम गंभीर (2011-2017): 122 मैच, जीते 69, हारे 51, टाई 1, नो रिजल्ट 1
4. जैक कैलिस (2011-2011): 2 मैच, जीते 1, हारे 1
5. दिनेश कार्तिक (2018)
-दिनेश कार्तिक का कप्तानी अनुभव
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T20
खेले - 12
जीते - 11
हारे - 1
आईपीएल
(कार्तिक ने 2010-2014 के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी की थी)
खेले - 6
जीते - 2
हारे - 4
तमिलनाडु प्रीमियर लीग
खेले - 8
जीते - 7
हारे - 1
Drumrolls! 🥁
Experienced wicket-keeper batsman, @DineshKarthik will lead the men in Purple and Gold for VIVO @IPL 2018. 🙌#KorboLorboJeetbo #KKRKaCaptainKaun pic.twitter.com/558Nkgpj9F
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 4, 2018
ये भी पढ़िए- गंभीर को KKR ने छोड़ा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 36 साल के गौतम गंभीर को बाहर का रास्ता दिखाया. 2011 में केकेआर ने गंभीर को कप्तान बनाया. तब केकेआर ने रिकॉर्ड11.04 करोड़ में उन्हें खरीदा था. उस साल केकेआर 'टीम पहली बार आईपीएल में चौथे स्थान पर रही. अगले ही साल 2012 में गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी. गंभीर को 2014 में रिटेन किया गया और केकेआर ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया. अब गंभीर को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 2.8 करोड़ रु. में खरीदा है.
Here's a message for all #KnightRiders from our Captain, @DineshKarthik 😍#KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/MNAvDM4tHp
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 4, 2018
KKR की टीम
सुनील नरेन (8.5 करोड़ रु. रिटेन), आंद्रे रसेल (7 करोड़ रिटेन), क्रिस लिन (9.60 करोड़), मिशेल स्टार्क (9.40 करोड़), दिनेश कार्तिक (7.40 करोड़), रॉबिन उथप्पा (6.40 करोड़), कुलदीप यादव (5.80 करोड़), पीयूष चावला (4.20 करोड़), नीतीश राणा (3.40 करोड़), कमलेश नागरकोटी (3.20 करोड़), शुभमान गिल (1.80 करोड़), इशांक जग्गी (20 लाख) शिवम मावी (3 करोड़), मिचेल जॉनसन (2 करोड़), विनय कुमार (1 करोड़), रिंकू सिंह (80 लाख), कैमरन डेलपोर्ट (30 लाख), जेवन सियरलेस (30 लाख), अपूर्व वानखेड़े (20 लाख)
- 32 साल के दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 152 मैच खेले हैं. 24.81 की औसत से उन्होंने 2903 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 86 रन है. उनके खाते में 14 अर्धशतक हैं. कार्तिक पिछले दो सीजन गुजरात लॉयंस से खेले थे.
IPL-2018: रविचंद्रन अश्विन होंगे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान
IPL में KKR
2008 में छठे स्थान पर
2009 में 8वें स्थान पर
2010 में छठे स्थान पर
2011 में चौथे स्थान पर
2012 में चैंपियन
2013 में 7वें स्थान पर
2014 में चैंपियन
2015 में 5वें स्थान पर
2016 में चौथे स्थान पर
2017 में तीसरे स्थान पर