scorecardresearch
 

यहां IPL की टीमों के नाम से मिलते हैं पकवान

कोलकाता में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है, लेकिन फिलहाल इस शहर पर आईपीएल का बुखार चढ़ा है और यहां के रेस्टोरेंट भी इससे अछूते नहीं हैं. कोलकाता के रेस्टोरेंट्स ने अपने पकवानों को आईपीएल टीमों का नाम दिया हुआ है.

Advertisement
X
कोलकाता के क्लब का मेन्यू
कोलकाता के क्लब का मेन्यू

कोलकाता में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है, लेकिन फिलहाल इस शहर पर आईपीएल का बुखार चढ़ा है और यहां के रेस्टोरेंट भी इससे अछूते नहीं हैं. कोलकाता के रेस्टोरेंट्स ने अपने पकवानों को आईपीएल टीमों का नाम दिया हुआ है.

Advertisement

शहर के 'द स्प्रिंग क्लब' में आपको सभी टीमों के नाम वाले व्यंजन मिल जाएंगे-डेविल्स वेज स्टफ्ड पनीर टिक्का, नाइट राइडर्स चिकन, मुंबई चिकन कटलेट, सुपर किंग्स स्टफ्ड मशरूम, रॉयल तंदूरी आलू, पंजाबी आलू टिक्की, फिश आला रॉयल चैलेंज और हैदराबादी सीक कबाब. इस क्लब के कॉरपोरेट जनरल मैनेजर संजीश घोष ने कहा, 'आईपीएल कोलकाता के लोगों के लिए फुटबॉल की तरह ही अहम है. हम इसे फैंस के लिए स्पेशल बनाना चाहते थे. इसलिए हमने अपने विजिटर्स के लिए बड़ी स्क्रीन्स लगाईं और स्पेशल फूड आइटम खास डिस्काउंटेड रेट्स पर दिए.

कोलकाता के फ्लाई कोजिना में कोलकाता नाइट राइडर्स के अच्छे रन बनाने पर ग्राहकों को डिस्काउंट मिल रहाथा. यहां के डायरेक्टर ऋषि सिंघल के मुताबिक, 'अगर KKR 150 रन बनाती थी तो हम कुल बिल पर 15 फीसदी का डिस्काउंट देते थे और इसी तरह अगर वो 178 रन बनाते थे तो हम 17.8 का डिस्काउंट देते थे. इस तरह हम अपने साथ अपने ग्राहकों को जोड़े रखते हैं.'

Advertisement

एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाली रश्मि अग्रवाल का कहना है कि क्लब और रेस्टोरेंट लोगों को शानदार अनुभव कराने के लिए बढ़िया काम कर रहे हैं. अच्छे खाने के बिना कोई भी त्योहार अधूरा है और आईपीएल भी अच्छे पकवानों के बिना अधूरा है.

 

Advertisement
Advertisement