भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने तीन टी20 मैचों की फ्रीडम सीरीज 2-0 से जीत ली.
अंपायरों ने किया तीन बार निरीक्षण
कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले इस टी20 मैच से पहले हुई जोरदार बारिश के चलते इस मैच के तय समय (शाम सात बजे) से देरी से शुरू होने की संभावना जताई गई थी. शाम 7:30 बजे अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण भी किया लेकिन वो आउटफील्ड की हालत से संतुष्ट नहीं दिखे जिसके चलते एक-एक घंटे के अंतराल पर दो बार और मैदान का निरीक्षण किया और खेलने लायक कंडीशन ना होने का हवाला देते हुए मैच को रद्द घोषित कर दिया.
Match abandoned without a ball bowled. South Africa won the series 2-0 @Paytm #IndvsSA
— BCCI (@BCCI) October 8, 2015
इस मैच के रद्द होने से साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज 2-0 से जीत ली है. द. अफ्रीका के जेपी डुमिनी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है.