भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बारिश के चलते देरी से शुरू होगा.
बारिश के चलते देरी से शुरू होगा मैच
कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले इस टी20 मैच से पहले हुई जोरदार बारिश के चलते इस मैच के तय समय शाम सात बजे से देरी से शुरू होने की संभावना है. खबरों के मुताबिक शाम 7:30 बजे अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
टीम इंडिया के लिए इज्जत की लड़ाई
टीम इंडिया इससे पहले के दोनों मैच हार चुकी है जिसके चलते इस मैच से सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन यह मैच भारतीय टीम के लिए इज्जत बचाने का आखिरी मौका माना जा रहा है.
आउटफील्ड की हालत खराब
शाम 7:30 बजे अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया लेकिन वो आउटफील्ड की हालत से संतुष्ट नहीं दिखे जिसके चलते उन्होंने 8:30 बजेे दोबारा से मैदान का निरीक्षण करने का फैसला किया है.
Despite the lack of rain of late, the umpires aren't happy. Inspection at 20:30 Local @Paytm #IndvsSA pic.twitter.com/PDXDozpTht
— BCCI (@BCCI) October 8, 2015
एक घंटे बाद फिर होगा निरीक्षण
मैदान का निरीक्षण करने के बाद अंपायरो ने काफी देर तक मंत्रणा करने के बाद 9:30बजे दोबारा से मैदान का निरीक्षण करने का फैसला किया है
Update : Umpires will have another inspection at 21.30 local @Paytm #INDvsSA pic.twitter.com/HSwsA8N9Sr
— BCCI (@BCCI) October 8, 2015
संभावित टीमें इस प्रकार हैं
भारत
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), श्रीनाथ अरविंद, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, शिखर धवन, हरभजन सिंह, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोहित शर्मा और रोहित शर्मा
दक्षिण अफ्रीका
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), मर्चेंट डि लांगे, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एडी लेई, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबादा, खाया जोंडो