दिल्ली का फीरोजशाह कोटला मैदान अपनी पिच को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. अमूमन धीमी और कम उछाल लेने के कारण स्पिनरों के लिए माकूल माने जाने वाली फिरोजशाह कोटला की पिच का मिजाज भारत और न्यूजीलैंड के बीच 20 अक्तूबर को यहां होने वाले मैच में बदला हुआ नजर आ सकता है.
पिच का बदला है मिजाज
डीडीसीए के प्रतियोगिता प्रमुख और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान के अनुसार इस बार इसमें पर्याप्त उछाल होगी जिसका तेज गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं. चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'पिच में थोड़ी घास है और इसमें अच्छी उछाल होगी. तेज गेंदबाजों को इससे थोड़ा फायदा मिल सकता है. यह एक तरह से वनडे के लिए आदर्श पिच होगी जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी.'
75 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं
इस मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस में गजब का उत्साह है. डीडीसीए अधिकारियों ने दावा किया कि अब तक 75 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘जहां तक टिकटों की बिक्री की बात है तो दर्शकों में मैच के प्रति काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. मैच के 75 प्रतिशत टिकट बिक गये थे और हमें उम्मीद है कि स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा.'
सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं
मैच के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं और इस बार दिल्ली पुलिस के कुछ अतिरिक्त जवानों की भी तैनाती होगी. चौहान ने कहा, ‘देश के अभी जो हालात हैं उन्हें देखते हुए सुरक्षा को लेकर सभी एहतियाती उपाय कर दिए गए हैं. यह सामान्य तरह की सुरक्षा होगी लेकिन इस बार दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी तैनात किया जाएगा.' चौहान ने इसके साथ ही कहा कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने मैच के आयोजन के लिए दिल्ली नगर निगम, भूमि एवं विकास कार्यालय सहित सभी संबंधित विभागों से अनुमति ले ली गई है.