scorecardresearch
 

KPL सट्टेबाजी: हिरासत में ही रहेंगे गौतम, काजी, बुकी सय्यम

आरोपी खिलाड़ी सीएम गौतम और अबरार काजी के अलावा सट्टेबाज को पुलिस हिरासत में ही रखा जाएगा, जबकि बाकी को जमानत दे दी गई है.

Advertisement
X
Karnataka cricketer CM Gautam (PTI)
Karnataka cricketer CM Gautam (PTI)

Advertisement

कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) के आरोपी खिलाड़ी सीएम गौतम और अबरार काजी के अलावा सट्टेबाज को पुलिस हिरासत में ही रखा जाएगा, जबकि बाकी को जमानत दे दी गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त कुलदीप जैन ने आईएएनएस से कहा, 'काजी और गौतम तथा सट्टेबाज सय्यम पुलिस हिरासत में ही रहेंगे, जबकि अन्य आरोपियों को जमानत दे दी गई है.'

बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम के अबरार काजी और गौतम को सात नवंबर को भारतीय अपराध संहिता (आईपीसी) की धारा 420 के तहत पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. हरियाणा के रहने वाले सट्टेबाज सय्यम को 11 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. जिन आरोपियों को जमानत मिली है उनमें बेंगलुरू ब्लास्टर्स के निशांत सिंह शेखावत और विश्वनाथन, उनके गेंदबाजी कोच वीनू प्रसाद और बलारी टस्कर्स के भुवनेश बाफ्ना के नाम शामिल हैं.

Advertisement

जैन ने हालांकि यह नहीं बताया कि क्या पुलिस ने अभिमन्यु मिथुन को जांच के लिए समन भेजा है कि नहीं. एक स्थानीय रिपोर्ट में जैन ने कहा है, 'मैं आपके निश्चित सवाल का निश्चित जवाब नहीं दे सकता. हमने कई लोगों को समन भेजा है और जांच जारी है. हमने कई खिलाड़ियों और अधिकारियों को समन भेजा है.'

मिथुन भारत के लिए चार टेस्ट और पांच वनडे खेल चुके हैं. जैन ने वहीं कहा है कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) से जानकारी निकलवाना एक लंबी प्रक्रिया है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement