तेज गेंदबाजों की तरह से स्पिनर को भी अदद जोड़ीदार की कमी खलती है इसलिए जब युजवेंद्र चहल भारत के सीमित ओवरों के मैचों के दौरान गेंदबाजी नहीं करते तो कुलदीप यादव को उनकी कमी खलती है. दोनों कलाई के स्पिनरों ने अभी तक 36-36 वनडे खेले हैं और दोनों 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप में भारत के अभियान में अहम साबित होंगे.
हाल के समय में भारत ने एक बार फिर एक कलाई के और एक अंगुली के स्पिनर को उतारकर प्रयोग किया, लेकिन रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में असफल रहे जिससे ध्यान फिर चाइनामैन-पारपंरिक लेग स्पिन जोड़ी पर आ गया.
धूप सेंकते कोहली का पीटरसन ने उड़ाया मजाक, बाद में कहा- आई लव यू
कुलदीप ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर मनोरंजन के लिए किए गए साक्षात्कार में चहल से कहा, ‘जब आप नहीं खेलते तो मुझे बहुत चीजों में आपकी कमी खलती है.’
MUST WATCH: @imkuldeep18 makes his debut on @yuzi_chahal TV.
📺 On our latest episode of Chahal TV, we bring you "KULCHA" served straight from Kiwi Land 😎👌 - by @RajalArora #TeamIndia #NZvIND
Full Video here ▶️▶️▶️ https://t.co/cXvXGDen0A pic.twitter.com/l00E772zPj
— BCCI (@BCCI) January 23, 2019
कुलदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की जीत के दौरान चार विकेट हासिल किए. उन्होंने कहा, ‘हम एक दूसरे की गेंदबाजी समझते हैं और पिच भी. हमेशा ऐसा नहीं होता कि हम एक साथ गेंदबाजी करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आप पहले गेंदबाजी करते हो और फिर मैं गेंदबाजी करता हूं, लेकिन हम कई बार बात करते हैं कि पिच कैसे बर्ताव कर रही है और बल्लेबाज कैसे खेल रहा है.’
न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों ने छह विकेट चटकाए थे, उन्होंने कहा, ‘हम एक जैसी वैरिएशन करते हैं, लेकिन इससे बल्लेबाज भ्रमित हो जाता है (जो कुछ और सोच रहा होता है). हमें दक्षिण अफ्रीका में काफी विकेट मिले, हमने भारत में कुछ विकेट हासिल किए और अब हमें न्यूजीलैंड में विकेट मिल रहे हैं.’