श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में अंपायरिंग कर रहे कुमार धर्मसेना ने एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया है. शुक्रवार को मेलबर्न में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए फील्ड अंपायर के रूप में धर्मसेना के नाम की घोषणा हुई.
रविवार को फाइनल मुकाबले के लिए फील्ड में उतरने के साथ ही वर्ल्ड कप के फाइनल में बतौर क्रिकेटर और अंपायर खड़े होने वाले पहले क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. धर्मसेना ने वर्ल्डकप-1996 के फाइनल में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लिया था और अब वह अंपायर के रूप में एक फाइनल का हिस्सा होंगे. मैच के दूसरे फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलबरो होंगे.
रिचर्ड पिछले दो साल से लगातार विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंपायर हैं. दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस को तीसरे अंपायर जबकि इंग्लैंड के इयान गुल्ड को चौथे अंपायर के तौर पर नियुक्त किया गया है. श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे.