scorecardresearch
 

अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये संगकारा पर जुर्माना

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा पर इंग्लैंड के खिलाफ छठे वनडे में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. संगकारा पर खिलाड़ियों के लिये आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया.

Advertisement
X
Kumar Sangakara
Kumar Sangakara

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा पर इंग्लैंड के खिलाफ छठे वनडे में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. संगकारा पर खिलाड़ियों के लिये आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया.

Advertisement

यह घटना शनिवार को छठे वनडे के दौरान श्रीलंका की पारी की है जब संगकारा 34वें ओवर में मैदानी अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड से उलझ गए थे. बाएं हाथ का श्रीलंकाई बल्लेबाज उस समय श्रीलंका को बल्लेबाजी पावरप्ले लेने की अनुमति नहीं देने के अंपायर के फैसले से खफा थे. दो गेंद बाद तिलकरत्ने दिलशान के आउट होने पर उन्होंने ओक्सेनफोर्ड की ओर मुड़कर अनुचित टिप्पणी भी की.

संगकारा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और मैच रैफरी डेविड बून द्वारा सुनाई गई सजा मान ली है.

Advertisement
Advertisement