श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा पर इंग्लैंड के खिलाफ छठे वनडे में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. संगकारा पर खिलाड़ियों के लिये आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया.
यह घटना शनिवार को छठे वनडे के दौरान श्रीलंका की पारी की है जब संगकारा 34वें ओवर में मैदानी अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड से उलझ गए थे. बाएं हाथ का श्रीलंकाई बल्लेबाज उस समय श्रीलंका को बल्लेबाजी पावरप्ले लेने की अनुमति नहीं देने के अंपायर के फैसले से खफा थे. दो गेंद बाद तिलकरत्ने दिलशान के आउट होने पर उन्होंने ओक्सेनफोर्ड की ओर मुड़कर अनुचित टिप्पणी भी की.
संगकारा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और मैच रैफरी डेविड बून द्वारा सुनाई गई सजा मान ली है.