scorecardresearch
 

CWC 15: संगकारा ने रचा इतिहास, लगातार तीसरा शतक ठोंका

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा वर्ल्ड कप में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. संगकारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ वर्ल्ड कप 2015 के पूल-ए के मुकाबले में 104 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा वर्ल्ड कप में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. संगकारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ वर्ल्ड कप 2015 के पूल-ए के मुकाबले में 104 रनों की पारी खेली. वह इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मेलबर्न में नाबाद 105 रन और इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में नाबाद 117 रन बना चुके हैं.

Advertisement

वर्ल्ड कप में लगातार तीन पारियों में शतक अब तक किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाया था लेकिन वनडे मैचों में अब तक कुल छह मौकों पर यह कारनामा हो चुका है. सबसे पहले यह कारनामा पाकिस्तान के जहीर अब्बास (1982, 1983) ने भारत के खिलाफ किया था. इसके बाद 1993 में पाकिस्तान के ही सईद अनवर ने श्रीलंका के खिलाफ दो और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक लगाया था.

दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स 2002 में यह कारनामा करने में सफल रहे थे. गिब्स के बाद दक्षिण अफ्रीका के ही एबी डि विलियर्स ने 2010 में यह कारनामा किया. इसी टीम के क्विंटन डी कॉक ने 2013 में भारत के खिलाफ लगातार तीन पारियों में शतक लगाए थे. 2014 में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर यह कारनामा कर चुके हैं.

अपनी रिकॉर्ड शतकीय पारी के दौरान संगकारा ने वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन पूरे किए. ऐसा करने वाले वह विश्व के दूसरे और श्रीलंका के पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं. संगकारा एकदिवसीय मैचों में अब तक 14065 रन बना चुके हैं. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर (18426) के नाम है.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement