श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने वनडे इंटरनेशनल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है, इसके अलावा उन्होंने शानदार सेंचुरी जड़ी जिसके दम पर श्रीलंका ने 7 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 34 रनों से हरा दिया.
संगकारा ने विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक शिकार करने के ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 474 शिकार पूरे किए. गिलक्रिस्ट ने 472 शिकार किए हैं. गुरुवार को दो कैच लपकने के साथ ही संगकारा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) तीसरे और भारत के महेंद्र सिंह धोनी (314) चौथे स्थान पर हैं.
संगकारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली. वह अब अपने देश के लिए सबसे ज्यादा 13,434 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने सनत जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा. अब संगकारा वनडे क्रिकेट के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे ऊपर भारत के सचिन तेंदुलकर (18,424) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,704) हैं.
श्रीलंका को मिली जीत, सीरीज न्यूजीलैंड के नाम
संगकारा के शानदार शतक के बाद अपने गेंदबाजों को उम्दा प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने वेस्टपैक स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 34 रनों से हरा दिया. हालांकि न्यूजीलैंड पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका था. न्यूजीलैंड ने चार मैच जीते, जबकि यह श्रीलंका की दूसरी जीत थी. दोनों टीमों के बीच एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था. मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 45.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 253 रन ही बना सकी.
कीवी टीम की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 83 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 54 रन बनाए जबकि ल्यूक रोंची ने 47, डेनियल विटोरी ने 35 और काइल मिल्स ने 30 रनों का योगदान दिया.
मेजबान टीम ने एक समय 42 के स्कोर पर तीन अहम विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद हालांकि बाकी के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. ग्रांट इलियट ने 24 और कोरी एंडरसन ने 29 रन जोड़े. श्रीलंका की ओर से नुसान कुलशेखरा, शमिंदा इरांगा और अपने करियर का पहला वनडे मैच खेल रहे दुष्मंत चामीरा ने दो-दो विकेट लिए.
विलियमसन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया जबकि संगकारा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए 105 गेंदों पर 14 चौके लगाने वाले संगकारा के अलावा तिलकरत्ने दिलशान ने 81 और लाहिरू थिरिमने ने 30 रनों की पारी खेली. दिलशान और थिरिमने ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की.
दिलशान ने 98 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि थिरिमने ने 41 गेंदों पर चार चौके लगाए. तिसारा परेरा ने भी 12 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन जोड़े जबकि नुवान कुलशेखरा 12 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद लौटे. कीवी टीम की ओर से हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने 59 रन देकर तीन सफलता हासिल की. टिम साउदी को दो विकेट मिले जबकि काइल मिल्स ने एक विकेट लिया.
इनपुट IANS से