श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रविवार को 203 रन की पारी खेलने के बाद अपने संन्यास पर पुनर्विचार कर रहे हैं क्योंकि अब वह सबसे अधिक दोहरे शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड से केवल एक पीछे हैं. सबसे अधिक दोहरे शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डान ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 बार यह कारनामा किया.
37 वर्षीय संगकारा ने संकेत दिए थे कि वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट उनका अंतिम हो सकता है और उनकी इच्छा अगले महीने शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की है. बेसिन रिजर्व में 203 रन की शानदार पारी खेलने वाले संगकारा ने कहा कि ब्रैडमैन के रिकार्ड को तोड़ने के लालच के कारण वह अपने करियर को बढ़ा सकते हैं.
संगकारा ने कहा, ‘मुझे ऐसा करने में खुशी होगी.’ उन्होंने कहा, ‘यह सब कुछ इस पर निर्भर करेगा कि वर्ल्ड कप के बाद सब कुछ कैसा रहता है. क्या होगा और वर्ल्ड कप के अंत में मेरे भविष्य को लेकर मैं क्या सोचूंगा इसकी भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है.’