श्रीलंका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा ने रविवार को कहा कि वह अगस्त के अंत में भारत के साथ प्रस्तावित टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. भारत को इस सीरीज के दौरान श्रीलंका में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. संगकारा मौजूदा ICC वर्ल्ड कप 2015 के बाद वनडे से संन्यास लेने की घोषणा पहले ही कर चुके थे. वहीं, पिछले साल श्रीलंका द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी-20 प्रारूप को अलविदा कहा था.
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार संगकारा ने कहा, 'इसी साल जून और जुलाई में टेस्ट मैच खेले जाने हैं और मैं अगस्त के अंत में इस प्रारूप को भी अलविदा कह दूंगा.' संगकारा ने अपने करियर में खेले 130 टेस्ट मैचों में 12,203 रन बनाए हैं. टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378) जैक कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) के बाद पांचवें स्थान पर हैं.
संगकारा के नाम 38 शतक और 51 अर्धशतक भी हैं. इस वर्ल्ड कप में भी संगकारा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और टूर्नामेंट में लगातार तीन शतक जड़ चुके हैं. संगकारा ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि अभी मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हूं या नहीं. मैं हालांकि जरूर परिस्थितियों के अनुसार खेलने की कोशश कर रहा हूं. टीम के लिहाज से टूर्नामेंट में यह धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत है.'
गौरतलब है कि यह विश्व कप श्रीलंका के एक और शानदार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने का भी आखिरी टूर्नामेंट है.
इनपुट: IANS