scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा!

डेली मेल के सूत्रों के मुताबिक श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा है कि 2015 वर्ल्ड कप के बाद वो क्रिकेट के तीनों फॉरमेट से संन्यास ले लेंगे. 2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होना है.

Advertisement
X

श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा है कि 2015 वर्ल्ड कप के बाद वो क्रिकेट के तीनों फॉरमेट से संन्यास ले लेंगे. डेली मेल ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. 2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में होना है.

Advertisement

अगर संगकारा के संन्यास से जुड़ी ये खबर सच निकलती है तो इसका मतलब है कि 26 नवंबर से शुरू होने वाली सात मैचों की वनडे सीरीज में संगकारा आखिरी बार अपने होमग्राउंड पर खेलेंगे. श्रीलंका को 26 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज खेलनी है.

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को हुई एक खास बैठक में संगकारा ने श्रीलंकाई चयनकर्ताओं को इसकी जानकारी दी. हालांकि एक नेशनल सेलेक्टर ने इस खबर को गलत बताया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के संन्यास को लेकर कयास टी-20 वर्ल्ड कप 2014 के बाद से लगाए जा रहे हैं.

श्रीलंका ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी. उन्होंने तब कहा था, 'जहां तक वनडे और टेस्ट क्रिकेट की बात है तो इन्हें टाइमफ्रेम देना मुश्किल है. मैं फिलहाल 36 साल का हूं और अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप (2015) तक 37 साल का हो जाऊंगा. और उसके बाद होने वाले वर्ल्ड कप तक मैं 41 साल का हो जाऊंगा. मुझे नहीं लगता मैं तब तक खेल पाऊंगा. इसलिए 2015 मेरे करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा.'

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट के बारे में संगकारा ने कहा था, 'टेस्ट क्रिकेट के लिए फॉर्म, फिटनेस और मैं इसका कब तक लुत्फ उठाता हूं ये सारे फैक्टर रहेंगे. इस बात से कोई इनकार नहीं है कि मैं अपने करियर की ढलान पर हूं.'

अगर ये रिपोर्ट सही है तो संगकारा अगस्त में अपनी सरजमीं पर करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. महेला जयवर्धने ने पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

संगकारा टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वालों के एलीट क्लब में शामिल हैं. संगकारा फिलहाल टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं, और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के मामले में बस सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं.

Advertisement
Advertisement