टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ने के बाद अनिल कुंबले ने ट्विटर के माध्यम से मंगलवार देर रात अपने इस्तीफे की वजह बताई. उन्होंने लिखा, 'मुझे एक दिन पहले यानी सोमवार को बीसीसीआई से पता चला कि भारतीय टीम के कप्तान को मेरी 'शैली' और मेरा हेड कोच के तौर पर बने रहना पसंद नहीं है. यह जानकर मुझे बड़ी हैरानी हुई. जबकि मैंने हमेशा कप्तान और कोच की भूमिकाओं की सीमाओं का सम्मान किया है. हालांकि बीसीसीआई ने कप्तान और मेरे बीच की गलतफहमी को दूर करने की भरसक कोशिश की. लेकिन इसके बाद मेरा मानना था कि कोच और कप्तान के तौर पर हम दोनों की भागीदारी नहीं चल सकती है. और इसके बाद ही मैंने पद छोड़ना बेहतर समझा.'
Thank you! pic.twitter.com/eF5qVzdBRj
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 20, 2017
कुंबले के कोच रहते टीम इंडिया और विराट के ऐसे रहे REPORT कार्ड
46 वर्षीय कुंबले ने पिछले साल जून में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके कोच रहते भारतीय टीम ने 17 टेस्ट मैचों में से 12 में जीत हासिल की. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय कप्तान, पूरी टीम, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को दिया. साथ ही उन्होंने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का भी धन्यवाद किया है, जिसने उन्हें कोच के तौर पर बने रहने को कहा था.