scorecardresearch
 

Kusal Mendis Chest Pain SL Vs Ban: फील्डिंग कर रहे श्रीलंकाई प्लेयर को अचानक हुआ छाती में दर्द, ले जाना पड़ा अस्पताल

श्रीलंकाई खिलाड़ी कुशल मेंडिस को मीरपुर टेस्ट के दौरान अचानक मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. ये तब हुआ जब उन्हें फील्डिंग के दौरान छाती में दर्द हुआ और वह कराह उठे.

Advertisement
X
Kusal Mendis (Getty Images)
Kusal Mendis (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मीरपुर टेस्ट जारी
  • कुशल मेंडिस को अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

श्रीलंका और बांग्लादेश (Ban Vs Sl) के बीच मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज (सोमवार) पहला दिन है. बांग्लादेश की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है, लेकिन पहले ही दिन यहां पर कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान-परेशान रह गया. श्रीलंकाई खिलाड़ी कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) जिस वक्त फील्डिंग कर रहे थे, उस दौरान अचानक उनकी छाती में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. 

Advertisement

कुशल मेंडिस को जब दर्द हुआ, तब तुरंत टीम के फीजियो ग्राउंड में दौड़कर आए. उनकी जांच की, लेकिन जब हालत ज्यादा खराब दिखी तब कुशल मेंडिस को मैदान से बाहर ले जाया गया. इस दौरान कुशल मेंडिस छाती पर हाथ रखकर दर्द से कराहते हुए दिखे. 

जानकारी के मुताबिक, श्रीलंकाई खिलाड़ी कुशल मेंडिस को ढाका के अस्पताल में ले जाया गया है जहां पर उनका चेकअप किया जा रहा है. ये बांग्लादेश की पारी के 23वें ओवर में हुआ, उस दौरान कुशल मेंडिस स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे जिस वक्त उनकी छाती में अचानक दर्द उठा. 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर मंजूर हुसैन चौधरी ने बयान दिया कि कुशल मेंडिस की जैसी हालत थी, उन्हें अस्पताल ले जाना जरूरी था. जहां पर सभी चेकअप किए जा सकें. उन्होंने बताया कि कुशल मेंडिस मैच से पहले डिहाईड्रेशन से जूझ रहे थे, ऐसे में यह तकलीफ उसी वजह से हुई गती है. हालांकि, अभी तक अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. 

Advertisement

27 साल के कुशल मेंडिस अभी तक श्रीलंका के लिए 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम करीब 35 की औसत से 3 हज़ार से अधिक रन है. कुशल मेंडिस ने 82 वनडे मैच में 30 की औसत से करीब 2300 रन बनाए हैं. 

अगर बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. बांग्लादेश का यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ क्योंकि टीम ने शुरुआती 7 ओवर में ही 24 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. महमुदल जॉय, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन यहां अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 

 

Advertisement
Advertisement