scorecardresearch
 

पाकिस्तान vs श्रीलंकाः कुशल परेरा ने बनाया दूसरा सबसे तेज पचासा

श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक सिर्फ एक ही श्रीलंकाई बल्लेबाज कर सका है. इसके अलावा सबसे तेज पचासा के मामले में वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
कुशल परेरा
कुशल परेरा

श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक सिर्फ एक ही श्रीलंकाई बल्लेबाज कर सका है. इसके अलावा सबसे तेज पचासा के मामले में वो दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कुशल भले ही दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए लेकिन इस पारी से उन्होंने श्रीलंका की जीत की नींव रखी.

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ पालेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे दूसरे वनडे में कुशल परेरा ने 68 रनों की तूफानी पारी खेली. पाकिस्तान से मिले 288 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए कुशल ने दूसरी गेंद से ही बाउंड्री जड़ने का सिलसिला शुरू किया तो 13 चौके और तीन छक्के जड़ डाले.

परेरा ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ने के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों का सामना कर 11 चौके और एक छक्का लगाया. वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम है. डिविलियर्स ने इसी साल जोहांसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में यह रिकॉर्ड बनाया था.

कुशल ने इसके साथ ही महान श्रीलंकाई बल्लेबाज सनत जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. जयसूर्या ने 07 अप्रैल, 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में पचासा बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. कुशल की पारी 25 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के जड़ने के बाद मोहम्मद इरफान ने खत्म की. कुशल का कैच यासिर शाह ने लपका.

Advertisement

आपको बता दें कि इस मैच में जीत दर्ज कर श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

Advertisement
Advertisement