पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा चोट के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की पूरी सीरीज नहीं खेल सकेंगे, जबकि तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
परेरा के दाहिने कंधे में खिंचाव है, जबकि फर्नांडो के टखने में अभ्यास के दौरान मोच आ गई. श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘कुसल परेरा चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेल सकेंगे. उनके दाहिने कंधे में खिंचाव आ गया है. तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो बाएं टखने में मोच के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.’
परेरा इंग्लैंड का दौरा करने वाली श्रीलंका टीम के कप्तान थे, लेकिन खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच अनुबंध विवाद के कारण दासुन शनाका को कप्तान बनाया गया.
छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज 18 जुलाई को वनडे से शुरू होगी. इसके बाद 20 और 23 जुलाई को बाकी दो मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, टी20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा 27 जुलाई और तीसरा 29 जुलाई को खेला जाएगा.